शेख आरिफ,श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में शासन से आने वाली दवाइयों को गटर में फेंके जाने का मामला सामने आया है. गटर में फेंकी गई दवाइयों के ढेर के वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जिन्हें लेकर अब सीएमएचओ ने मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

दरअसल पूरा मामला बड़ौदा नगर के सामुदायिक अस्पताल का है, जहां अस्पताल परिसर में स्थित गटर में मरीजों के उपचार के लिए शासन की तरफ से भेजी गई महंगी दवाओं का ढेर गटर के अंदर मिला. जिन दवाओं को फेंका गया है वह सील पैक है, जिन्हें लेकर बड़ौदा सामुदायिक अस्पताल के स्टाफ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

लड़कियों को कपड़े बदलते देखता है प्राचार्य: कॉलेज के गर्ल्स कॉमन रूम में लगे CCTV कैमरे, छात्राओं ने विधायक के सामने लगाए गंभीर आरोप

आरोप लग रहे हैं कि अस्पताल के स्टाफ ने मरीजों को दवाई वितरित करने की बजाए गटर में फेंक दी हैं. इससे न सिर्फ शासकीय धन का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि बड़ी लापरवाही की जिम्मेदारों ने बरती है. दवाई का स्टॉक ज्यादा होने पर उसे वापस जिला मुख्यालय के स्टोर के लिए भेजा जाना चाहिए था, लेकिन यहां पर दवाइयों को गटर में फेंका गया है.

महिला SI लाइन अटैच: अननेचुरल सेक्स करने वाले पति पर FIR करने के लिए पीड़िता से ली थी 8 हजार रिश्वत, शिकायत पर SP ने की कार्रवाई

यह एक बड़ी लापरवाही है. इसे लेकर अब जिले के सीएमएचओ डॉक्टर बीएल यादव सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि यह घोर लापरवाही है. शासन के धन का दुरुपयोग भी है. हम लापरवाहों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus