कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में रिश्वतखोरी के मामले में एक एसआई पर गाज गिरी है। शिकायत मिलने पर एसपी ने विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ महिला एसआई को लाइन अटैच (line attached) कर दिया है।

दरअसल, सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल को शिकायत कर बताया कि उसका पति दहेज के लिए उसे तंग करता है। उसके साथ पति ने आप्रकृतिक कृत्य भी किया। उसकी शिकायत करने जब वह सिरोल थाने में गई तो उसकी शिकायत सुनने के लिए विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ महिला एसआइ सुरूचि शिवहरे को बुलाया गया। एसआई शिवहरे ने एफआइआर दर्ज करने के एवज में उससे 8 हजार रुपए मांगे और सुबह से शाम तक शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने में इंतजार करती रही। जब वह पैसा देने के लिए राजी हुई तब एसआई सुरूचि शिवहरे का परिचित रोहित शर्मा थाने आया। उसने खाते में 8 हजार रुपए ट्रांसफर कराया। उसके बाद शिकायत दर्ज हुई।

पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने पीड़िता की शिकायत पर एसआइ सुरूचि शिवहरे को लाइन अटैच कर महिला एसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। सारा वाक्या थाने के सीसीटीवी में रिकॉर्ड है। जिसे भी चेक किया जाएगा। एसपी के इस तेवर से भ्रष्ट पुलिसकर्मियों में दहशत है।

‘ना कोई जीता कोई हारा’ थीम पर लोक अदालत: एक्सीडेंट क्लेम मामले का निराकरण, बीमा कंपनी ने मृतक के परिजन को दिए 60 लाख रुपए

MP BREAKING: नहाते समय नदी में डूबे 3 नाबालिग, एक की मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus