नासिर हकीम,महासमुंद. प्रदेश में शराब की बिक्री जोरों पर है. यहां के शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम लग्जरी कारों में मध्यप्रदेश से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपा रहे हैं. हालांकि बीच बीच में पुलिस इस तरह से शराब का अवैध कारोबार करने वालों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने से भी नहीं चूकती है लेकिन इसके बाद भी शराब का अवैध करोबार निरंतर जारी है.

ऐसे ही एक शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ महासमुंद पुलिस ने किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 64 पेटी अंग्रेजी शराब, 3 लग्जरी कार और 6 मोबाईल बरामद किया है. जब्त शराब की कीमत लगभग पौने तीन लाख रूपये बताई जा रही है.

मामले का खुलासा करते हुए एसपी संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस को मु​खबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग लग्जरी कार में मध्यप्रदेश में शराब लाकर छत्तीसगढ़ के बसना क्षेत्र में उसे खपाने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने बताये स्थान पर दबिश दी और वहां शराब का अवैध करोबार करने वालों को धर दबोचा.

बहरहाल पुलिस ने इस मामले में पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.