![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुमार इंदर, जबलपुर। भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड मामले में नागपुर पुलिस ने दो और गवाहों के बयान दर्ज़ किए है। इन बयानों के आधार पर एक बार फिर पति अमित साहू से पूछताछ की जा सकती है। इधर नागपुर पुलिस को कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने हत्या के आरोपी अमित साहू के नार्को टेस्ट की मंजूरी नहीं दी है।
नागपुर पुलिस 20 लोगों की टीम के साथ 31 अगस्त को एक बार फिर मामले की जांच और सना खान की लाश ढूंढने जबलपुर गई थी। जहां अमित साहू के घर की दोबारा जांच हुई थी। इसके साथ ही नए गवाहों के बयान भी लिए गए। जिनके आधार पर आरोपी अमित साहू से फिर पूछताछ की जाएगी।
वहीं नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड मामले में पुलिस को कोर्ट से हत्या के आरोपी अमित साहू के नार्को टेस्ट की मंजूरी नहीं मिली है। बतादें कि 28 अगस्त को नागपुर पुलिस ने कोर्ट में नार्को टेस्ट की अर्जी लगाई थी।
नागपुर पुलिस को नार्को टेस्ट से कई राज खुलने की उम्मीद थी। नार्को टेस्ट की परमिशन नहीं मिलने से अमित साहू के बच निकलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं लाश न मिलने पर अमित साहू का से केस कमजोर हो सकता है। अब तक सना खान की लाश नहीं मिल पाई है। जिसे लेकर नागपुर पुलिस ने हाल ही में लाश की जानकारी या लाश ढूंढने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की भी बात कही थी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/11_08_2023-sana_khan_murder_23498845_215346693-1-1-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक