भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीतिक घटनाक्रम में काफी उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं. उनके निवास पर प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि सिंधिया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ देर पहले अकेले अपने घर से कार को ड्राइव करते हुए निकले और आगे चलकर दूसरे कार में गृहमंत्री के साथ बैठकर प्रधानमंत्री आवास में मोदी से मिलने पहुंचे है. चर्चा इस बात को लेकर भी है कि अगर सिंधिया बीजेपी में जाने का फैसला करते हैं तो उनके समर्थन से राज्यसभा भेजा जा सकता है. आज बीजेपी अपना राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करेगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कल सिंधिया नामांकन भर सकते हैं.

सूत्र बताते है कि कुछ ही देर में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं. आज शाम तक अमित शाह के मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सिंधिया को पार्टी में शामिल करने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बीजेपी आश्वस्त है कि 48 घंटे के अंदर कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ जाएगी.

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. यहां 2 विधायकों का निधन हो गया है. इस तरह से विधानसभा की मौजूदा शक्ति 228 हो गई है. कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं. जबकि सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 115 है. कांग्रेस को 4 निर्दलीय, 2 बहुजन समाज पार्टी और एक समाजवादी पार्टी विधायक का समर्थन हासिल है. इस तरह कांग्रेस के पास कुल 121 विधायकों का समर्थन है. जबकि बीजेपी के पास 107 विधायक हैं.