इमरान खान,खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बीते दिनों देवलीकला गांव के जंगल में दो लोगों (फूफा-भतीजे ) की निर्मम हत्या (brutal murder) कर दी गई थी. खालवा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 13 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. जबकि 7 आरोपियों की गिरफ्तारी (7 accused arrested) की है. बाकी आरोपियों की पुलिस पतासाजी में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, जमीन विवाद को लेकर परिवारों के बीच लंबे समय से आपसी खींचतान चल रही थी. इसके बाद योजनाबद्ध (planned) तरीके से आरोपियों ने बद्री यादव और तुलसीराम यादव की हत्या कर दी गई. मृतक फूफा और भतीजा थे. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर एसपी विवेक सिंह (SP Vivek Singh) पहुंचकर मामले की जानकारी ली थी. जिसके बाद खालवा पुलिस ने जांच कर 13 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. जिसमें से मुख्य आरोपी माखन यादव सहित 12 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है.

बॉयफ्रेंड के घर सामने गर्लफ्रेंड ने काटी हाथ की नस: 5 साल तक रिलेशनशिप में रहा और संबंध भी बनाए, अब शादी से कर रहा इनकार

एसपी विवेक सिंह (SP Vivek Singh) ने बताया कि घटना सामने आने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी और मामले की जांच शुरू की गई थी. शुरुआती जांच में हत्या का कारण जमीनी विवाद होने पाया गया. मौका मुआयना करने के बाद संदेहियों से पूछताछ की और 13 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है, जिसमें से 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. बाकी बचे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

MP: खंडवा कांग्रेस शहर और ग्रामीण अध्यक्ष की नियुक्ति पर लगी रोक, प्रदेश प्रभारी ने PCC चीफ को लिखा पत्र, CM बोले- राहुल-कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस होल्ड पर है

बता दें कि मंगलवार को खालवा थाना क्षेत्र के देवलीकला स्थित जंगल में दो लोगों की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया था. हत्यारों ने बद्री यादव और तुलसीराम यादव की हत्या इस कदर की थी कि देखने वालों की रूह कांप उठी थी. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी थी.

कांग्रेस में कमलनाथ के खिलाफ षड्यंत्र: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह बोले- अरुण यादव ने खंडवा में दिया विवादित नाम, PCC चीफ ने दिल्ली जाने की जताई थी इच्छा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus