हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के कथित ‘वोट चोरी’ के आरोप पर तंज कसते हुए जवाब दिया है। उन्होंने विपक्ष को गैर जिम्मेदाराना बताया। साथ ही भ्रम फैलाने का आरोप भी लगाया। 

इंदौर में यादव समाज की बड़ी बैठक: चाय पर चर्चा के बहाने बनेगी रणनीति, जीतू पटवारी के पुतला दहन की तैयारी में समाज, शहर और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नाराजगी

‘देश में दो तरह का विपक्ष होता है’

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘देश में दो तरह का विपक्ष होता है… एक जिम्मेदार और दूसरा गैर जिम्मेदार। गैर जिम्मेदार विपक्ष केवल आरोप लगाता है और भाग जाता है। जबकि जिम्मेदार विपक्ष जवाबदेही के साथ जनता की आवाज उठाता है।

MPCA Election: महान आर्यमन सिंधिया बन सकते हैं चेयरमैन, तीसरी पीढ़ी को मिलेगी एमपी क्रिकेट एसोसिएशन की कमान?

मंत्री बोले – भाजपा ने लंबे समय तक निभाई विपक्ष की भूमिका

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा भी लंबे समय तक विपक्ष में रही है और उस दौरान उसने जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाई। लेकिन आज देश के सामने ऐसा विपक्ष है जो केवल आरोप लगाने और भ्रम फैलाने का काम करता है। 

विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को घेरा

राहुल गांधी को घेरते हुए विजयवर्गीय ने कहा की राहुल गांधी सिर्फ नेरेटिव बनाते हैं, लोकसभा में उन्होंने कहा कि संविधान खत्म हो रहा है। यह सिर्फ एक बनाया गया नैरेटिव था। लेकिन अब जनता पूरी तरह जाग चुकी है और उनका नेरेटिव नहीं चलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H