वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दर्ज 9 मामलों में फरार कुख्यात अपराधी आनंद यादव (Anand Yadav) पुलिस एनकउंटर (police encounter) में ढेर हो गया है। सतना और जौनपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस को ये कामयाबी मिली है। सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया। इस मुठभेड़ में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाकि की तलाश जारी है। जौनपुर में तड़के सुबह ये एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने बदमाश के पास से दो पिस्टल और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया है।

महू में रेप, हत्या और फायरिंग पर बवाल! कांग्रेस बोली- पुलिस को फायरिंग के आदेश कहां से मिले, गृहमंत्री ने कहा- जांच में स्थिति साफ हो जाएगी, सड़कों पर उतरेगा जयस

आनंद यादव पर सतना पुलिस ने 30 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। कुख्यात अपराधी आनंद यादव की गैंग ने सतना में शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह की गोली मारकर हत्या और 15 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश आनंद सुभाष यादव गैंग का सक्रिय सदस्य था। आनंद यादव मध्य प्रदेश के अलावा यूपी के भी कई जिलों में सक्रिय था। सतना में हुई हत्या और लूट वाली गैंग का सरगना सुभाष यादव और गैंग का दुर्दांत अपराधी जेडी यादव को भी गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई है।

uttar pradesh loot gang wanted criminal shot dead jaunpur

MP सड़क हादसे में दो मौतः धार में दो वाहनों में जोरदार टक्कर, पावागढ़ दर्शन कर महाराष्ट्र के अमरावती लौट रहे थे सभी लोग, चलती बस में घुसी नील गाय, बस का कांच टूटा

मिली जानकारी के अनुसार थाना बक्सा के अलीगंज इलाके में हाइवे के किनारे रेलवे लाइन के पास बदमाशों की सतना पुलिस को लोकेशन मिली थी। इसके बाद सतना पुलिस और जौनपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर बदमाशों की घेराबंदी की।  घेराबंदी तोड़ कर फायर करते हुए बदमाश आनंद ने भागने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी। जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सतना में शराब कंपनी के मुनीम की हत्या, VIDEO: 2 बाइक में सवार होकर आए 5 बदमाश, गोली मारकर लूट ले गए 15 लाख रुपए, हवाई फायरिंग भी की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus