कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्लारपुर में आधी रात को अंगूरा आदिवासी की झोपड़ी में आग लग गई. इस आगजनी में एक तीन साल की मासूम किरण जिंदा जल गई. बच्ची की मौत बाद से परिजन सदमे में हैं.

मध्य प्रदेश: पंचायत चुनाव रद्द करने आज राज्य निर्वाचन आयोग ले सकता है फैसला, कल अध्यादेश वापसी का जारी हुआ था गजट नोटिफिकेशन

बच्ची की मौत के बाद पिता अंगूरा का आरोप है कि झोपड़ी में आग उसके भाइयों ने लगाई है. पुलिस ने बच्ची का पोस्ट मार्टम करवाकर मार्ग कायम कर लिया है. फिलहाल अंगूरा ने पुलिस को कोई बयान दर्ज नहीं कराया है. पुलिस का कहना है कि गांव में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट के कारण झोपड़ी में लगी थी. ऐसे में मामला जांच में है. बयानों के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.

IPS अफसरों की डीपीसी आज: 11 आईपीएस अफसर होंगे प्रमोट, इन्हें मिल सकती है पदोन्नति 

वहीं एसडीओपी जीडी शर्मा करेरा का कहना है कि अभी मामले में मर्ग कायम कर लिया है. मामला जांच में है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता अपनी बच्ची को मौत का जिम्मेदार ठहरा रहा है. पिता ने भाइयों पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus