भोपाल। MP Top News: गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी है जिस पर मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। इंदौर के पास स्थित महू में संचालित हो रही एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट होने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में मध्य प्रदेश के 27 छात्रों को सफलता मिली है। जिन्हें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बधाई दी है।मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

जूडा के सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी का मामला, राज्य मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों के सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी के मामले में राज्य मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। राज्य मानव अधिकार आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन को नोटिस जारी किया है और आत्महत्या की चेतावनी मामले में जवाब तलब किया है। साथ ही मानव अधिकार आयोग ने पूछा है कि मेडिकल काउंसिल की गाइडलाइन प्रदेश के कितने सरकारी और निजी कॉलेजों में जारी है। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, विधायक ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही

मध्य प्रदेश के इंदौर में महू क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट हुआ है। घायलों को इलाज के लिए इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीनों घायलों की स्थिति गंभीर है। इस हादसे के बाद विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि खेत में संचालित होने वाली फटाका फैक्ट्री कैसे अधिकारियों की नजर से छूट गई इसकी जांच होनी चाहिए। तहसीलदार और पुलिस के लोगों के भ्रमण के बावजूद पटाखा फैक्ट्री कैसे संचालित हो रही थी ? दोषी अधिकारियों पर कड़ी करवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर

MP की बेटियों ने UPSC में किया प्रदेश का नाम रौशन

सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली UPSC में मध्य प्रदेश के 27 अभ्यथियों ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। वहीं रीवा और धार जिले की दो बेटियों ने भी कमाल कर दिया। रीवा जिले में रहने वाली वेदिका बंसल ने 96वीं रैंक और धार जिले की रहने वाली माही शर्मा ने 106वीं रैंक प्राप्त कर दोनों जिलों को गौरवान्वित किया है। सभी अभ्यथियों को सीएम डॉ मोहन यादव ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाडा विधायक को प्रशासन ने भेजा नोटिस

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस विधायक सुनील उईके के शॉपिंग मॉल को लेकर प्रशासन ने नोटिस भेजा है और स्वीकृति से ज्यादा निर्माण करना बताया है। प्रशासन की कार्रवाई को पूर्व सीएम कमलनाथ ने राजनैतिक उद्देश्य बताया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पुलिस पैसा और प्रशासन के दुरुपयोग के खिलाफ डटकर खड़े रहें और अपने लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा करने के लिए तैयार रहें। पढ़ें पूरी खबर

RGPV घोटाला: आरोपी पूर्व कुलपति की जमानत याचिका खारिज

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व कुलपति सुनील कुमार गुप्ता की जमानत याचिका खारिज हो गई है। भोपाल जिला अदालत ने जमानत याचिका को नामंजूर कर दिया है। गौरतलब है कि तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद है। पढ़ें पूरी खबर

व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक लाखों की लूट

मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी बदमाश वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है। जहां एक बदमाश ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दी और 1 लाख 90 हजार लूटकर फरार हो गए। इधर, सूचना मिलने के कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पढ़ें पूरी खबर

Dhar Bhojshala Survey में मुस्लिम पक्ष ने खुदाई में गौतम बुद्ध की मूर्ति निकलने का किया दावा

 भोजशाला ASI सर्वे का आज 26वां दिन था। आज 11 अधिकारी और 28 मजदूर भोजशाला में सर्वे के लिए पहुंचे थे। भोजशाला परिसर के पीछे की ओर तीन साइट पर सर्वे का काम जारी रहा। आज भोजशाला परिसर में पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हालांकि, हवन कुंड में हवन पूजन नहीं हुआ क्योंकि कल तक हवन कुंड के पास सर्वे किया जा रहा था। आज हवन कुंड की सफाई की गई।

मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने दावा किया है कि सोमवार को भोजशाला परिसर में खुदाई के दौरान गौतम बुद्ध की मूर्ति निकली थी। लेकिन एएसआई के अधिकारियों ने उन्हें नहीं बताया कि यह किसकी मूर्ति है। उन्होंने कहा कि हम यह आपत्ति लिखित में दर्ज करवाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

 पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ काला भेड़िया

मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व(Panna Tiger Reserve) एक बार फिर चर्चा में है। यूं तो ये देश दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विश्व विख्यात है। लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व में कई बार बड़े ही दुर्लभ वन्यजीव की भी मौजूदगी सामने आ चुकी है। इसी बीच यहां के बफर क्षेत्र में पहली बार दुर्लभ काला भेड़िया देखा गया। पढ़ें पूरी खबर

3 कांग्रेस पार्षद समेत 10 से अधिक कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले दलबदल का सिलसिला जारी है। शहडोल जिले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। 3 कांग्रेस पार्षद और 13 कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने सभी को सदस्यता दिलाई है। पढ़ें पूरी खबर

मेडिकल कॉलेज के बदले गए डीन, MP के 18 कॉलेजों में नई पोस्टिंग

मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कॉलेज के डीन बदले हैं। प्रदेश के 18 मेडिकल कॉलेजों में नए डीन की पोस्टिंग की गई है। डॉ कविता एन सिंह को राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया है। वहीं इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में डॉ. संजय दीक्षित को डीन बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

जैन समाज को मिले नए आचार्य, CM मोहन ने पदारोहण की दी बधाई

अवैध उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, 3 हाइवा, डंपर समेत एलएनटी मशीन की जब्त

मध्य प्रदेश के खजुराहो में अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 हाइवा डंपर और 1 एलएनटी मशीन जब्त की है। बता दें कि राजनगर राजस्व के अंतर्गत बसारी सर्कल के अंतर्गत गढ़ा गांव के करीब पहाड़ी के पास  अवैध तरीके से हाइवा डंफर और एलएनटी से अवैध खनन किया जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर

6 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या

बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में 6 साल के मासूम की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले बियर की बोतल तोड़ी, फिर कांच से बच्चे का गला रेत दिया। बच्चे का नाम शिवम बिहारे बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

ट्रेनी पुलिसकर्मियों ने छात्रा से की छेड़छाड़]

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन ट्रेनी पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H