भोपाल। MP Top News: बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। खंडवा में तूफ़ान की वजह से एशिया का सबसे बड़ा पानी पर तैरता सोलर पावर प्लांट क्षतिग्रस्त हो गया। लोकसभा चुनाव के सिलसिले में बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
चुनाव से पहले लोकसभा प्रत्याशी का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का आज मंगलवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे चुनावी दौरे से अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। आनन-फानन में अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने शाम 4 बजकर 16 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन के बाद बैतूल सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
एशिया का सबसे बड़ा पानी पर तैरता सोलर पावर प्लांट क्षतिग्रस्त
मध्य प्रदेश में इस समय तेज बारिश और आंधी की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच खंडवा में ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट धराशायी हो गया। पानी की तेज लहरों की वजह से सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त हो गई है। हवा इतनी तेज थी कि यहां काम कर रहे मजदूर जान बचाकर दूर भाग गए। पढ़ें पूरी खबर
Dhar Bhojshala Survey: आज हुई फोटो और वीडियोग्राफी
भोजशाला ASI सर्वे का आज 19वां दिन था। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने सुबह भोजशाला में 18 सदस्यों के साथ प्रवेश किया था। वहीं 33 मजदूर भी टीम के साथ अंदर गए थे। टीम के साथ हिंदू संगठन से जुड़े गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद भी सर्वे के दौरान मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर
आरजीपीवी घोटाले मामले में तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार निलंबित
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित आरजीपीवी (राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) घोटाले मामले में तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है। आरजीपीवी में लगभग 19.45 करोड़ का घोटाला हुआ था। पढ़ें पूरी खबर
वकील के बेटे को मारने आए बदमाश, घर पर फायरिंग कर भागे
मध्य प्रदेश में बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है, ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां बदमाशों ने वकील के घर पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। वहीं गोली चलाने की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पढ़ें पूरी खबर
‘मोदी गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं…मोदी भक्त है महाकाल का’
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बिसात बिछ चुकी है. राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हफ्ते में दूसरी बार आज मध्य प्रदेश पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री ने बालाघाट में बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पढ़िए प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की बड़ी बातें….पढ़ें पूरी खबर
महिला IPS अधिकारी पर अभद्रता के आरोप
बिजौली थाना प्रभारी और ट्रेनी आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह जानकर शायद आप भी चौंक जाये। दरअसल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ग्वालियर ने आईपीएस बिजौली थाना प्रभारी अनु बेनीवाल के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की शिकायत ग्वालियर एसपी से भी की गई है। पढ़ें पूरी खबर
चुनाव आयोग से कलेक्टर की शिकायत
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। प्रत्याशी और नेता संसदीय क्षेत्रों का लगातार दौरे कर रहे हैं। चुनाव में प्रशासनिक अधिकारियों पर सत्ता पक्ष बीजेपी और विपक्षी पार्टी के साथ भेदभाव का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। इसी मामले को लेकर विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की शिकायत की है। पढ़ें पूरी खबर
मितेंद्र सिंह होंगे MP युवक कांग्रेस के नए अध्यक्ष, विक्रांत भूरिया ने की थी इस्तीफे की थी पेशकश
मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस ने मितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने एमपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा ज़ाहिर की है. उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को पत्र लिखा है. भूरिया पत्र में पिता कांतिलाल भूरिया के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार में ज़्यादा से ज़्यादा समय देने के लिए पद छोड़ने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर
CM के पास कुर्सी न मिलने और बैनर से फोटो गायब होने पर कार्यक्रम छोड़ जाने लगे
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार रात बूथ समिति सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास वाली सीट न मिलने और कार्यक्रम के बैनर से फोटो गायब होने पर कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह नाराज हो गए। वे कार्यक्रम छोड़कर जाने वाले ही थे कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनकी नाराजगी को भांप लिया और उन्हें मनाने पहुंच गए। काफी देर मनाने की मशक्कत के बाद उन्हें मुख्यमंत्री के पास बैठाया तब कहीं जाकर मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की नाराजगी दूर हुई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वही कांग्रेस इस घटना पर तंज कस रही है। सूत्रों की मानें तो मामले की शिकायत CM से की गई है। पढ़ें पूरी खबर
आचार संहिता के दौरान प्रदेशभर में ड्रग्स-सोना समेत 63 करोड़ से अधिक मूल्य की सामग्रियां जब्त
लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके चलते मध्य प्रदेश में पुलिस और प्रशासन की टीम की नजर चप्पे-चप्पे पर है, इसी कड़ी में आचार संहिता के दौरान प्रदेश में की गई कार्रवाई में 63 करोड़ 50 लाख से अधिक मूल विभिन्न सामग्री जब्त की गई है। पढ़ें पूरी खबर
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोर एकाउंटेंट के जेब से निकला रुपयों का बंडल
मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला बैरसिया नगर पालिका का है जहां के एकाउंटेंट को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है। पढ़ें पूरी खबर
घर के बाहर खेल रहे मासूम को शराबी ट्रैक्टर चालक ने कुचला
सड़क किनारे खेल रहे दस वर्षीय मासूम की शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहे युवक ने कुचल कर जान ले ली। घटना राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम बेंदी की है। मृत बच्चे का नाम सुमित कुमार पिता संजू कुमार धारवे है। जो आमाचुवा जिला डिंडौरी का रहने वाला है। बच्चा अपनी नानी के घर आया हुआ था। इस मामले में बेंदी के रहने वाले आरोपी ट्रैक्टर चालक नंदकुमार धुर्वे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पढ़ें पूरी खबर
बिना अनुमति प्रदर्शन पर 4 के खिलाफ FIR, मंत्री विजयवर्गीय के समर्थक पर दर्ज नहीं हुआ मामला
शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय दुर्गेश सोलंकी की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया था। बलाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज परमार मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। इस मामले में पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन के तहत चार लोगों और अन्य के खिलाफ बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर उन लोगों पर दर्ज हुई जो बलाई समाज के प्रदेश के समर्थन में पहुंचे थे। लेकिन राजनीतिक दबाव में मनोज परमार पर FIR दर्ज नहीं हुई। इस पूरे मामले में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमीनुल सूरी ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि राजनीतिक दबाव के चलते एफआईआर दर्ज नहीं की है। पढ़ें पूरी खबर
प्रदेश में 15 प्रतिशत महंगी हुई शराब
शराब के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शराब 15 प्रतिशत महंगी हो गई है। इससे प्रदेश सरकार को बीते साल की तुलना में 1561 करोड़ रुपए अधिक का आबकारी राजस्व मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक