राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. भोपाल स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल स्टाफ यानि कर्मचारियों-अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी है. इसलिए अब केवल इमरजेंसी में ही छुट्टी मिल सकेगी. वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कोरोना संबंधी जानकारी दी. जिसमें सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन और उपचार प्रबंधन में अन्य राज्यों से हम आगे हैं.
शिवराज कैबिनेट में कोरोना की सेंधमारी! 5 मंत्री और कई MLA पॉजिटिव, संक्रमित मंत्रियों ने बढ़ाई टेंशन
भोपाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि वर्तमान में ओमिक्रॉन का प्रकोप बढ़ रहा है. उसके बचाव को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा. इसलिए अपरिहार्य कारणों को छोड़कर अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा. इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करना है. अब सभी मेडिकल स्टॉफ की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से शामिल हुए. उन्होंने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन और उपचार प्रबंधन में अन्य राज्यों से आगे है. मप्र में पात्र किशोरों में से 72.2 प्रतिशत किशोरों को वैक्सीन का डोज लगाया जा चुका है. प्रिकॉशन डोज 1 लाख 80 हजार से अधिक लोगों को लगाया गया है. इस श्रेणी में लगभग 30 प्रतिशत पात्र आबादी को टीके लगाए जा चुके हैं.
ये मंत्री, विधायक मिल चुके कोरोना पॉजिटिव
- कमल पटेल, कृषि मंत्री
- विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री
- तुलसी सिलावट,जल संसाधन मंत्री
- गोविंद सिंह राजपूत, राजस्व मंत्री
- महेंद्र सिंह सिसोदिया,पंचायत मंत्री
- रामेश्वर शर्मा, भाजपा विधायक
- पीसी शर्मा, कांग्रेस विधायक
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक