राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आज द केरल स्टोरी फिल्म देखने जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे। फिल्म देखने के लिए अशोका लेक व्यू ओपन थिएटर में शो बुक कराया है। शिवराज कैबिनेट शाम को फिल्म देखने पहुंचेगी।

सलकनपुर देवी लोक

सीएम शिवराज सिंह ने सलकनपुर देवी लोक को लेकर सम्मेलन बुलाया है। आयोजन समितियों का सम्मेलन दोपहर 2 बजे सीएम हाउस में होगा। 16 मई से गांव-गांव रथ पहुंच रहा है। लोगों से जुड़ा एक-एक ईंट रहा है। सलकनपुर में महाकाल लोक की तर्ज पर देवी लोक बनाया जाएगा। दोपहर 12 बजे सीएम ने वित्त विभाग की बैठक बुलाई है। राजस्व प्राप्तियां के संबंध में मंत्रालय में बैठक होगी।

कमलनाथ का चुनावी दौरा

पीसीसी चीफ कमलनाथ आज सिंगरौली दौरे पर रहेंगे। जहां वे मंडलम सेक्टर प्रकोष्ठ और विभाग पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। देवसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही बूथ समितियों की भी समीक्षा करेंगे।

आज बजरंगबली की शरण में युवक कांग्रेस

युवक कांग्रेस कहीं हनुमान पाठ तो कहीं पूजा पाठ करेगी। प्रदेश की हर विधानसभा में बजरंगबली को धन्यवाद देने के लिए आयोजन करेगी। कर्नाटक में मिली जीत के लिए हनुमानजी को अर्जी लगाई थी।

सीएम कल निवाड़ी और 18 मई को जाएंगे देवास

मुख्यमंत्री शिवराज 17 मई को पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी में महिला सम्मेलन में बहनों से संवाद करेंगे। देवास जिले के सोनकच्छ में 18 मई को लाड़ली बहना सम्मेलन होगा। धार के गंधवानी में 21 मई को लाड़ली बहना सम्मेलन होगा। सीएम 126 करोड़ की लागत से 4 सीएम राइज स्कूलों का भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही बरखेड़ा बांध का लोकार्पण भी करेंगे।

बिजली रहेगी गुल

राजधानी भोपाल के कई इलाकों में आज 5 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। त्रिलंगा, निशातपुरा, नारियलखेड़ा, शारदा नगर, पत्रकार कॉलोनी, फाइन एवेन्यू फेस-2 और 3, हथाईखेड़ा, कोलार कॉलोनी, प्रियदर्शिनी, सिद्धार्थ लेक सिटी कॉलोनी, हस्सीपुरम, शाहपुरा, शुभालय पारस, फॉरच्यून प्राइड, शीतला नगर एवं आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई नहीं होगी। बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हो सकती है। मेंटेनेंस वर्क के चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी।