नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक के 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी नीरव मोदी इस वक्त कहां छिपा हो सकता है? ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वो न्यूयॉर्क के सबसे महंगे होटलों में शुमार जे डब्ल्यू मैरियट एसेक्स हाउस के बेहद महंगे सुईट में हो सकता है. असल में यह उसका पसंदीदा होटल बताया जाता है. आइए जानते हैं इस होटल से जुड़ी कुछ खास बातें….

अगर होटल की वेबसाइट marriott.com पर नजर डालें तो इस आलीशान होटल में एक से एक कमरे हैं. यहां सेंट्रल पार्क डीलक्स स्वीट का एक रात का किराया 1,299 डॉलर (करीब 83642.61 रुपये) है. हालांकि, मेंबर्स के लिए इसमें कुछ छूट भी है.

सेंट्रल पार्क डीलक्स स्वीट में काफी स्पेस है और यहां आराम से लंबे वक्त तक नीरव मोदी ठहर सकता है. इसमें काम करने के लिए खास ऑफिस डेस्क भी बनाया गया है. इस स्वीट में कुल 5 लोग रह सकते हैं. इसमें 1190 sqft की जगह है. इस स्वीट में अलग से फीस देकर मिनी बार की सर्विस भी मिल सकती है.

बताया जाता है कि जेडब्ल्यू मैरिएट होटल के 36वें फ्लोर के स्वीट में नीरव मोदी ठहरता रहा है. न्यूयॉर्क में यह उसका ठिकाना माना जाता है. आपको बता दें कि उसकी पत्नी अमेरिकी नागरिक है.

हालांकि, इस होटल में 84 हजार से सस्ते कमरे और सुईट भी हैं. 39 हजार रुपये में फैमिली सुईट यहां ले सकते हैं, जबकि 23 हजार में एसेक्स गेस्ट रूम ले सकते हैं. वहीं, आपको बता दें कि 11 हजार करोड़ से ज्यादा के महाघोटाले में आरोपी नीरव मोदी के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. अब तक 35 ठिकानों पर छापेमारी में 5600 करोड़ का माल जब्त किया जा चुका है. उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया है.