प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। पिछले एक महीने में ये सीएम योगी का 5वां प्रयागराज का दौरा है। इससे पहले सीएम 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 13 दिसंबर और 23 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं। सीएम आज फिर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे और स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
संगम नोज घाट का करेंगे निरीक्षण
बताया जा रहा कि सीएम योगी लगभग चार घंटे संगम नगरी में रहेंगे। मुख्यमंत्री लगभग 11.55 बजे पर DPS हेलीपैड पहुंचेंगे और नैनी बायो सीएनजी प्लांट के लिए रवाना होंगे। जहां वो सीएनजी प्लांट की महत्वकांक्षी परियोजना का जायजा लेंगे और अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देंगे। इसके बाद योगी ऐरावत घाट, संगम नोज घाट पहुंचेंगे और यहां का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
आईसीसीसी सभागार में करेंगे समीक्षा बैठक
ऐरावत घाट के बाद सीएम योगी आईसीसीसी सभागार पहुंचेंगे और यहां वो महाकुंभ की तैयारियां की समीक्षा करेंगे। साथ ही महाकुंभ की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और किसी प्रकार की खामी पाए जाने पर अधिकारियों को इसके समाधान के लिए निर्देश देंगे। यहां वो करीब एक घंटे रुकेंगे और करीब 3.35 बजे गंगा सेतु जाएंगे। जहां वो स्टील ब्रिज का निरीक्षण करेंगे और यहां से राजधानी लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
जिला प्रशासन ने सीएम के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली है। योगी के दौरे के मद्देनजर संगम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। बता दें कि महाकुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, जो हर 12 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित होता है। इसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर आकर स्नान करते हैं। इस मेले के महत्व को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाती हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें