राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) को लेकर भोपाल बीजेपी कार्यालय में बीजेपी कोर ग्रुप (BJP Core Group) की बैठक हुई. इस बैठक में अगले 5 महीने सरकार और संगठन के काम का एजेंडा तय हुआ है. अब मध्यप्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं का महाकुंभ बुलाएगी. 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ होगा.
चुनावी समर में सभी को उतारने के लिए महाकुंभ की तैयारी चल रही है. 30 अप्रैल को पीएम मोदी की मन की बात का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा. 100वां एपिसोड पूरे होने पर कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में मप्र के हर बूथ पर 100 कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे. 15 मई से 15 जून तक मोदी का चेहरा लेकर गांव गांव जाएंगे. कार्यकर्ता मध्य प्रदेश के सभी गांव जाएंगे. मोदी कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी भुनाएगी.
कई सीटों पर एक अनार सौ बीमार के हालात
एमपी में बीजेपी के कई सीटों पर एक अनार सौ बीमार के हालात बन रहे हैं. विधायकों के साथ दूसरे दावेदार भी खुलकर सक्रिय है. लोगों के बीच पहुंचकर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. सिंधिया समर्थक विधायकों वाली सीट पर तनातनी की स्थिति है. फीडबैक के बाद रणनीति बनाई जा रही है. रणनीति बनाने में कोर ग्रुप जुटा हुआ है. रणनीति बनाने के लिए लंबे समय तक बैठक चलेगी.
दूसरे दल के नेताओं के शामिल होने से कार्यकर्ता नाराज
इस बैठक के अंदर से जानकारी है कि दूसरे नेताओं को एमपी बीजेपी में शामिल करने से कार्यकर्ता नाराज हैं. दूसरे दलों के पदाधिकारियों को शामिल करने से नाराजगी देखने को मिल रही है. इसका असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है.
बीजेपी बनाएगी डैमेज कंट्रोल टीम
कोर कमेटी की बैठक में फैसला हुआ है कि बीजेपी डैमेज कंट्रोल टीम बनाएगी. इस टीम में कुछ मंत्रियों को भी जगह मिल सकती है. अलग-अलग इलाकों में टीम उतरेगी. बैठक में मुरलीधर राव ने कहा कि नाराजगी दूर करना पहली प्राथमिकता रहे. कार्यक्रमों में नाराज लोगों को सम्मानजनक स्थान दिया जाए. बैठक में अगले 5 महीने सरकार और संगठन के काम का एजेंडा तय हुआ है.
बीजेपी में वैकेंसी हुई फुल- भूपेंद्र सिंह
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि बीजेपी में वैकेंसी फुल हैं. जिनको आना है, उनके बारे में सोचा जाएगा. बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, शिव प्रकाश समेत कई तमाम नेता शामिल रहे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक