अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी साल में कांग्रेस को अपने पीड़ित कार्यकर्ताओं की याद आई है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी मुद्दे बाहर आएंगे. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि पीड़ित कार्यकर्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी होगा. सभी अधिकारियों को कोर्ट में खड़ा कर और उनसे इस पूरे मामले में जवाब लेंगे.

MP BREAKING: चुनाव से पहले नेताओं को साधने में जुटी शिवराज सरकार, अब इन्हें दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा

कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस के हर कार्यकर्ताओं को हर जिले में विधिक सहायता मुहैया कराएगी. कांग्रेस अपने पीड़ित कार्यकर्ताओं (victim workers of Congress) के लिए दो मोबाइल हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि हर जिले में शशांक शेखर विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लिस्ट बना रहे हैं.

MP Politics: ट्रांसजेंडर को आरक्षण देने के विरोध में उतरी कांग्रेस, पूर्व मंत्री पटेल बोले- ओबीसी के आरक्षण में जगह देना सरकार का निर्णय गलत

जिससे कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को आधी रात को भी मदद मिल सके. पिछले कुछ अर्से में दतिया, खुरई, रहली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिला, जहां पर कांग्रेस के पदाधिकारियों पर दर्जनों झूठे प्रकरण दर्ज कर किये गए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब हम इन मामले में तैयारी है. हम सभी अधिकारियों को कोर्ट में खड़ा करेंगे और उनसे इस पूरे मामले में जवाब लेंगे

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अत्याचार समिति की बैठक हुई है. शाशंक शेखर को विधि प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया है. आरटीआई एक्टिविस्ट सेल का गठन किया गया है. यह सेल माफिया और कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ जानकारी जुटाएगा. परिवर्तन संकल्प प्रकोष्ट का गठन किया है. कमलनाथ इस प्रकोष्ठ के जरिए फर्जीवाड़ा उजागर करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus