महानदी के तट पर नहाने गयी छह बालिकाएं पानी के बहाव में बह गई आधे घंटे बाद पांच बालिकाओं को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि एक अभी भी लापता है.

संबलपुर. जिले में महानदी तट के बड़ा बाजार स्थित सड़क घाट में रविवार को नहाने पहुंचीं छह बालिकाएं पानी के तेज बहाव में बह गईं. इसकी खबर लगते ही खेतराजपुर पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें सकुशल बचाने का अभियान शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे के दौरान पांच बालिकाओं को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि काफी देर शाम तक एक का पता नहीं चल सका.

इस बीच बारिश शुरू होने और अंधेरा घिर जाने से राहत व बचाव कार्य स्थगित कर दिया गया. अग्निशमन विभाग के अनुसार सोमवार को सुबह लापता कर्मचारी उसकी तलाश में जुटे थे. अग्निशमन केंद्र के अधिकारी जितेंद्र कुमार दास और खेतराजपुर थानेदार ममता नायक के अनुसार रविवार की सुबह करीब ग्यारह बजे बड़ा बाजार के धोबापाड़ा इलाके की 13 वर्षीय रानी साहानी, 13 वर्षीय रिया देवगन, 15 वर्षीय आशा डनसेना, पिंकी विश्वकर्मा समेत ज्ञान पंडा की दो बेटी 15 वर्षीय श्रुति पंडा और 16 वर्षीय सुप्रिया पंडा मिलकर नहाने के लिए महानदी के सड़क घाट गई थीं.

नशेबाजों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर

नहाने के दौरान ही पानी के तेज बहाव में सभी बच्चियां फंस गयी और एक दूसरे को बचाने की कोशिश में सभी तेज बहाव में आकर बहाने लगी. यह देख आसपास नहाते लोगों ने अग्निशमन और पुलिस को सूचित कर दिया. अग्निशमन कर्मचारी प्लास्टिक के बोट के साथ पहुंचे और पानी में बही बालिकाओं की तलाश शुरू कर दी. घटनास्थल से करीब आधा किमी दूर पांच बालिकाओं को बचा लिया गया, लेकिन रामनाथ विश्वकर्मा की बेटी पिंकी विश्वकर्मा का कुछ पता नहीं चल सका.