Nitin Gadkari: बड़ी खबर महाराष्ट्र से आई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) के लिए लातूर पहुंचे बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों ने जांच (EC checked Nitin Gadkari Helicopter and bag) की है। हेलीकॉप्टर की चुनाव अधिकारियों ने महाराष्ट्र के लातूर में जांच की। केंद्रीय मंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच से पहले चुनाव अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच की थी। उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और बैग की दो दिन में दो बार चेकिंग की गई थी।
दरअसल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को लातूर जिले के औसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी अभिमन्यु पवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान निर्वाचन आयोग की टीम वहां पहुंची और अधिकारियों ने उनके हेलिकॉप्टर और बैग की चेकिंग की।
इससे पहले शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे की दो दिन में दो बार चोकिंग की गई थी। सोमवार को यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरते ही EC के अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे का बैग चेक (EC checked Uddhav Thackeray bag and Helicopter) किया। वो महाराष्ट्र के विदर्भ के दौरे पर थे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) के मद्देनजर सोमवार (11 नवंबर) को वनी में संजय डेरकर के प्रचार के लिए पहुंचे थे शिवसेना (यूबीटी) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बैग चेकिंग का वीडियो भी शेयर किया था।
वहीं दूसरी बार चेकिंग मंगलावर को की गई। मंगलवार को उद्धव के हेलिकॉप्टर की सोलापुर में दूसरी बार तलाशी ली गई थी। उद्धव ठाकरे ने मंगलवार (12 नवंबर) को भी जब उनकी बैग की जांच की गई तो उन्होंने वीडियो बना लिया। सोमवार को हुई तलाशी का भी वीडियो बनाया था।
‘इस्लाम अपनाने को तैयार थे बीआर आंबेडकर…’, कांग्रेस नेता के दावे के बाद मचा बवाल- Bhimrao Ambedkar
लगातार दूसरे दिन बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने पर शिवसेना और उद्धव ठाकरे भड़क गए थे। उद्धव ने कहा,’मोदी तो सोलापुर में थे, फिर भी उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी क्यों नहीं ली गई। उद्धव ने यह भी कहा कि पिछली बार जब मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी, तब उड़ीसा में एक व्यक्ति को निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने ने आगे कहा,’मुझे तलाशी लेने वाले अधिकारियों से कोई शिकायत नहीं है, बल्कि उन लोगों से शिकायत है, जो जानबूझकर ऐसा करवा रहे हैं।
उद्धव का फूटा गुस्सा
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कहा कि वे उन अधिकारियों की जेब और पहचान पत्रों की भी जांच करें जो उनकी जांच करते हैं। ठाकरे ने कहा कि वह चुनाव अधिकारियों से नाराज नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने कहा, “आप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा.जिस तरह से आपने मेरे बैग की जांच की क्या इसी तरह से मोदी और शाह के बैग की जांच करेंगे?”
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें