Maharashtra: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार (Fadnavis government) के मंत्री अब और भी ज्यादा हाईटेक होंगे। जी हां… फडणवीस सरकार ने पेपरलेस और हाईटेक की दिशा में कदम रखते हुए अपने 41 कैबिनेट मंत्रियों को एप्पल आईपैड (Apple iPad) देने जा रही है। इसके लिए कुल 50 आईपैड्स और संबंधित उपकरणों की खरीदें जाएंगे। इसके लिए लिए सरकार ने 1.16 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

‘टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दूंगी…’, ट्रेन के AC कोच में सफर कर रही थी बुर्के वाली महिला, TTE ने टिकट मांगा तो गाली-गलौज करते हुए देने लगी धमकी, देखें वीडियो

बता दें कि, इस साल की शुरुआत में जनवरी में आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने ई-कैबिनेट की संकल्पना प्रस्तुत की थी। इसके बाद महाराष्ट्र में इस प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शासन निर्णय जारी किया है।

पीरियड्स आने पर दलित छात्रा को क्लास से बाहर निकाला: 5 दिन क्‍लासरूम के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर दी परीक्षा, वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल सस्पेंड


इस प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए कैबिनेट और राज्य मंत्री, दोनों को आईपैड दिए जाएंगे। यह उपकरण ई-टेंडरिंग के माध्यम से खरीदे जाएंगे और मंत्रियों को आईपैड का प्रभावी उपयोग और प्रबंधन सिखाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ये आईपैड एडवांस्ड होंगे इसलिए उन्हें इसकी पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी।

Siemens Ceo Helicopter Crash: न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में परिवार सहित सीमेंस के CEO अगस्टिन एस्कोबार की मौत, कुछ दिन पहले भारत आए थे, देखें कलेजा फटने वाला वीडियो

आसान होगी सदन की कार्यवाही

महाराष्ट्र सरकार के 41 कैबिनेट मंत्रियों को सदन की कार्यवाही और प्रदेश में चल रहे सारे योजनाओं की संदर्भ में सारी जानकारी आईपैड के जरिए दी जाएगी। इससे कैबिनेट के फैसले और उनके संदर्भ ढूंढना आसान होगा। ई-कैबिनेट कैबिनेट की बैठकों, निर्णयों और संबंधित दस्तावेजों को संरक्षित रखेगी।

कमर में जंजीर, हाथ-पैरों में बेड़ियां… आतंकी तहव्वुर राणा को US मार्शल ने ऐसे NIA को सौंपा था, सामने आई तस्वीर

साथ ही पारंपरिक कैबिनेट बैठकों में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों से निजात दिलाएगी। मंत्रियों को आईपैड पर ही कैबिनेट के प्रस्ताव देख सकेंगे। साथ ही प्रत्येक मंत्री को दस्तावेजों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए एक सुरक्षित पासवर्ड दिया जाएगा। वहीं इसे लेकर मंत्रियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m