दिल्ली। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने एक अनूठे फैसले में राज्य के सेक्स वर्कर्स की वित्तीय सहायता करने का फैसला लिया है।
दरअसल, कोरोना के चलते सभी काम धंधे ठप पड़े हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में सेक्स वर्कर्स को अक्तूबर से दिसंबर तक प्रति माह 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला सरकार ने लिया है। इतना ही नहीं जिन सेक्स वर्कर्स के बच्चे स्कूल जाते हैं, उन्हें 2500 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। राज्य में ऐसे लगभग 31,000 लाभार्थियों की पहचान की गई है। इस बात की जानकारी राज्य महिला और बाल विकास मंत्रालय ने दी।
महाराष्ट्र सरकार का ये फैसला सार्वजनिक होते ही चर्चा में आ गया। लोग सरकार के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं। राज्य में खासकर मुंबई में सेक्स वर्कर्स की काफी संख्या है। सरकार के इस फैसले से उन्हें काफी मदद और राहत मिलेगी। कोरोना संकट के दौरान इसे सरकार की सराहनीय पहल लोग बता रहे हैं।