मुंबई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के 30 जून को महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के आदेश के खिलाफ उद्वव सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल के आदेश को असंवैधानिक करार देते हुए जल्द सुनवाई का आग्रह किया है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज ही शाम 5 बजे सुनवाई की बात कही है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने मंगलवार को राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट की मांग की थी. इस पर राज्यपाल ने 30 जून को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे को पत्र लिखा था. राज्यपाल के इस कदम का विरोध करते हुए शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी, जिसके बाद पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

संजय राउत ने मुद्दे पर ट्वीट के जरिए पार्टी की भावना को जाहिर करते हुए लिखा कि (शिवसेना के बागी) 16 विधायकों के अपात्रता के मामले में दिन की कम मोहलत देने पर कोर्ट विधायकों को 11 जुलाई तक अपना पक्ष रखने का समय देता है, और राज्य विधानसभा का सत्र एक दिन में बुलाया जाता है. यह न केवल अन्याय है, बल्कि भारतीय संविधान का उपहास भी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें