प्रदीप मालवीय,उज्जैन। पूरे देश के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में महाकाल मंदिर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान समेत कई वीआईपी ने बाबा के दर्शन किए. महाकाल मंदिर परिसर में शिव बारात की आकर्षक रंगोली बनाई गई. बीते वर्ष शिव विवाह की रंगोली यहां बनाई गई थी. शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत आज शाम को 21 लाख दीपक प्रज्जलवित किए जाएंगे.
कई वीआईपी ने किए बाबा का दर्शन
इस बीच महाकाल मंदिर में सीएम शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ परिसर में पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. इसके साथ ही कई वीआईपी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. साथ परिसर में भव्य रंगगोली भी बनाए गए. श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज महाशिवरात्रि के महापर्व पर देशभर से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ ही कई विशिष्ट जनों ने भी बाबा महाकाल के दर्शन का लाभ लिया.
पूर्व मुख्यमंत्री ने किया दर्शन
आज दोपहर में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी हमेशा की तरह बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची. इस दौरान वे बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने भी परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन किए.
परिसर में शिव बारात की रंगोली
महाशिवरात्रि पर्व पर विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में आकर्षक और नयनाभिराम साज सज्जा की गई. मंदिर परिसर में इंदौर के शिखा आर्ट्स ग्रुप ने आकर्षक शिव बारात के दृश्य को दर्शाने वाली एक नयनाभिराम और बड़ी रंगोली बनाई है. शिखा आर्ट्स ग्रुप की शिखा शर्मा के अनुसार उक्त रांगोली उनके 15 सदस्यों ने 12 घंटे में तैयार किया है, जो भगवान भोलेनाथ के विवाहोत्सव के दौरान के बारात के दृश्यों को दर्शा रही है. शिखा आर्ट्स ग्रुप पिछले कई वर्षों से महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल मंदिर में विभिन्न विषयों पर आधारित रंगोली बना रही है.
21 लाख दीप प्रज्जवलित
महाशिवरात्रि पर्व पर बीते साल भी महाकाल की नगरी में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम आयोजित किया गया था, बीते साल की भांति इस साल भी उज्जैन में 21 लाख दीप प्रज्जवलित किया जाएगा. 21 लाख दीयें जलाकर फिर से गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में प्रदेश का नाम दर्ज होने जा रहा है. इसमें सीएम शिवराज सिंह भी शामिल होंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक