हेमंत शर्मा, रायपुर। विधानसभा के सेंट्रल हॉल में महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के तैल चित्रों का अनावरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा सहित अन्य विधायक और विधानसभा के अधिकारीगण मौजूद थे.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सेंट्रल हॉल में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने बधाई देते हुए विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व में किए गए कार्यकाल को याद किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तैलचित्र का अनावरण हुआ है. साथ ही आज विधानसभा अध्यक्ष का एक साल पूरा हुआ है. आज के दिन ही हम सबने विधानसभा में शपथ भी ली थी. हाल में पूरा जगह भर गया है. तैलचित्रों से यह हॉल भर गया है. अब कुछ गुंजाइश नहीं बची है. यह हाल जीवंत रहे इसके लिए जो सुझाव रहेंगे, उसमे सरकार की सहमति रहेगी.

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि हम लोग आते थे तो सेंट्रल हाल सुना सुना लगता था. कुछ महापुरुषों की तैलचित्र यहां नहीं थे. आज सब लोगों का विधानसभा में एक साल पूरा भी हुआ है, इसलिए यह कार्यक्रम रखा गया. जिस तरह संसद के सेंट्रल हाल में लोग आते है, यहां भी आये. सबका सहयोग मुझे मिलता रहा. संकल्प लेते है कि विधानसभा की गौरवशाली परंपरा को बनाये रखेंगे.