शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। कोर्ट द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर स्थगन के बाद अब ओबीसी आरक्षण पर राजनीति गरमा गई है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश महिला कांग्रेस ने मौन धरना दिया। महिला कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सदन के बाद अब सड़क पर लड़ा जा रहा है। कांग्रेस की तरफ से लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस का सीधे तौर पर आरोप है कि पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण नहीं मिल रहा है। उसकी सीधी वजह सरकार है। बीजेपी कभी भी किसी भी वर्ग को आरक्षण देने के पक्ष में नहीं रही है। हमेशा कांग्रेस ने ही पिछड़े, आदिवासियों को और दलितों को आरक्षण दिया है।

Read More : हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में लूटः कार से आ रहे व्यवसायी को बदमाशों ने बाइक से मारी टक्कर, व्यापारी उतरा तो पत्थर से हमला कर लूट लिए रुपए और सोने की चेन-अंगूठी, गंभीर रूप से घायल

इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस अब सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। राजधानी भोपाल में महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर करीब एक घंटे तक मौन धरना दिया और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इस दौरान सरकार पर आरोप लगाए कि बीजेपी सरकार आरक्षण विरोधी है। आज जो स्थिति मध्यप्रदेश में बनी है उसकी वजह बीजेपी सरकार है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus