सदफ हामिद,भोपाल। महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान ने आज पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात की. नूरी खान ने कहा कि कमलनाथ से विस्तृत चर्चा हुई है. मैंने पार्टी के सामने अपनी बात रखी थी. पार्टी ने मेरी बात को गंभीरता से लिया गया है. मेरे डीएनए में कांग्रेस है. कांग्रेस ने हमेशा मेरा साथ दिया है.

बागी तेवर के बाद नूरी खान को मिला पद: नूरी समेत 4 महिलाओं को बनाया गया महिला कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष, इस्तीफे के कुछ देर बाद ही वापस लिया था फैसला

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के सवाल पर नूरी खान ने कहा कि मेरा इस्तीफा देकर घर बैठने का फैसला गलत था. परिवार में बात मनवाने की कोशिश थी. मैं जिस बात को रखना चाहती थी उसे रखा है. अल्पसंख्यकों की अनदेखी के आरोप पर कहा कि मैं अल्पसंख्यक हूं. मालवा निमाड़ की जिम्मेदारी दी गई है. कमलनाथ के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. मुखिया के साथ चलने में ही बेहतरी है.

नूरी खान का इस्तीफा वापस, लेकिन शर्तें लागू: बोलीं- अपनी बात पार्टी फोरम पर रखूंगी और ये लड़ाई भी जारी रखूंगी

इससे पहले नूरी खान ने वीडियो जारी कर कहा था कि मैंने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. मेरे कुछ वैचारिक मतभेद थे. मेरी कोई सोच थी. जिससे मैं खफा थी, लेकिन हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता और परिवार के मुखिया कमलनाथ से चर्चा के बाद मैंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया. कांग्रेस पार्टी के प्रति मेरी आस्था मेरा विश्वास पहले की तरह ही मजबूत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बीजेपी और एक लोकतांत्रिक पार्टी से लड़ने का समय है. कमलनाथ एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने मेरे जैसे छोटी सी कार्यकर्ता की जेल जाने पर मेरे परिवार के साथ खड़े रहे. मुझे हिम्मत दी. मेरे जैसे हर छोटे कार्यकर्ता के साथ कमलनाथ खड़े हैं.

VIDEO: कांग्रेस नेत्री नूरी खान का तांडव नृत्य वायरल, इस्तीफा देकर और फिर वापस लेकर आई थी चर्चा में

नूरी खान ने आगे कहा कि मेरी कुछ वैचारिक मतभेद हैं. जिन्हें मैं पार्टी के समक्ष रखूंगी. पार्टी के फोरम पर रखूंगी. मैं अपने पार्टी से कहना चाहती हूं कि मेरे वर्ग विशेष के लोगों को पार्टी के विभिन्न पदों पर अवसर मिलना चाहिए, वो सुनिश्चित किया जाए. कभी किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. मैं अपनी लड़ाई आगे भी जारी रखूंगी. मैं हर बात और मांग पार्टी के समक्ष रख चुकी हूं. आगे जहां-जहां भी जरूरत पड़ेगी, वहां मैं अपनी बात रखूंगी.

MP BIG BREAKING: कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने इस बड़े नेता से बातचीत के बाद वापस लिया इस्तीफा, तो क्या प्रदेश अध्यक्ष पर बात बन गई ?

बता दें कि प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल रहीं तेज तर्रार महिला कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने रविवार शाम इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा ट्विटर पर भी शेयर किया था. सोशल मीडिया के माध्यम से सोनिया गांधी, मुकुल वासनिक, वेणुगोपाल सहित प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भी टैग किया था. इसके बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया था. कांग्रेस महिला नेत्री नूरी ने पूर्व सीएम कमलनाथ से बातचीत करने के बाद इस्तीफा वापस ले लिया था. उन्होंने खुद फिर से सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी.

लड़की हूं, पर मुस्लिम हूं इसलिए अध्यक्ष नहीं बन सकती कांग्रेस नेत्री नूरी खान के इस्तीफे पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

इस्तीफा देकर और फिर एक घंटे के अंदर वापस लेकर चर्चाओं में आई तेज तर्रार महिला कांग्रेस नेत्री नूरी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नूरी खान तांडव नृत्य करती हुई दिख रही हैं. कांग्रेस नेत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus