सुशील सलाम, कांकेर. जिले में बीते दिनों हुई बेमौसम बरसात के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है. कोयलीबेड़ा ब्लॉक के संबलपुर गांव के एक किसान के खेत में लगी मक्का फसल बर्बाद हो गई है. मौसम में हुए परिवर्तन और बेमौसम बारिश से रबी की फसल लेने वाले किसानों का भारी नुकसान हुआ है.

बता दें कि सबसे अधिक मक्का और दलहन की फसल का नुकसान हुआ है. किसानों की माने तो तेज बारिश से कई एकड़ में लगी फसल और दलहन नष्ट हो गई है. पीड़ित किसानों ने शासन से राहत राशि की मांग की है.

ग्रामीणों ने बताया कि अचानक मौसम बिगड़ने और ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश और आंधी तूफान से उनके महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है. और उन्हें हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों ने आंधी तूफान से हुए नुकसान के लिए शासन से मुआवजा की मांग की है. किसानों ने राज्य के मुख्यमंत्री और कांकेर सांसद से राहत देने की गुहार लगाई है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला