कोटा। राजस्थान के कोटा जिले के बोरखंडी स्थित राजकीय महात्मा गांधी स्कूल में बुधवार को पढ़ाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. 12वीं की कक्षा में पढ़ाई चल रही थी, तभी अचानक छत से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर पड़ा. इस घटना में दो छात्रों के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे क्लास में अफरा‑तफरी मच गई.

घटना के बाद सहमे हुए छात्र किसी तरह कक्षा से बाहर निकले. स्कूल स्टाफ ने तुरंत घायलों को संभाला और पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों छात्र – अंकित खारवाल (बड़ी बोरखंडी) और प्रियांशु मेघवाल (हाथीखेड़ा) – फिलहाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है.

शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के.के. शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मीणा और सीबीईओ स्नेहलता शर्मा ने स्कूल पहुंचकर हालात का जायजा लिया और छात्रों से बातचीत की.

सीबीईओ ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग 11:45 बजे बी-ब्लॉक में यह घटना हुई. उस समय कक्षा में 20 से 25 छात्र मौजूद थे. अचानक प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरा, जिससे दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

कार्रवाई और जांच के निर्देश

शिक्षा विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. स्कूल प्रशासन से भवन की स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो. गौरतलब है कि यह हादसा राज्य के शिक्षा मंत्री के गृह जिले में हुआ है, जिससे स्कूलों की भवन सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.