कुमार इंदर, जबलपुर/निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज के निर्देश के बाद नशे के खिलाफ पुलिस एक बड़ा अभियान चला रही है, जिसमे लगातार सफलता भी मिल रही है। वहीं अब इसी कड़ी में प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर से भी पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की एक बड़ी खेप जब्त की है। तो सिवनी में आबकारी विभाग द्वारा करीब 61 लाख रुपयों की कीमत की शराब पर बुलडोजर चला कर नष्ट करने की बड़ी कार्रवाई की है। 

सड़क पर उतरी कांग्रेस: मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी पर कार्रवाई की मांग, किया चक्का जाम, विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

जबलपुर में पुलिस ने 700 नशीले इंजेक्शन के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार

प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर से पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की एक बड़ी खेप जब्त की है। एएसपी समर वर्मा ने बताया किघमापुर और आधारताल  थाना क्षेत्र से 700 नशीली इंजेक्शन का जखीरा बरामद किया गया है। इसके साथ थी घमापुर थाना क्षेत्र से आरोपी रवि तिवारी,आशुतोष तिवारी और मानसिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया है। वहीं आधारताल से भी आकाश अहिरवार और शबीन अबीर की गिरफ्तारी कर इनके पास से नशे का सामान जब्त किया है। एएसपी ने कहा कि पुलिस शहर में लगातार नशे के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है, और आगे भी ये जारी रहेगी।  

घाटाबिल्लोद गोलीकांड: पूर्व विधायक बालमुकुंद सिंह गौतम सहित अन्य आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई 7-7 साल की सजा, जानें क्या है पूरा मामला

सिवनी में 61 लाख कीमत की शराब पर चला बुलडोजर

इधर सिवनी में आबकारी विभाग द्वारा करीब 61 लाख रुपयों की कीमत की शराब पर बुलडोजर चला कर नष्ट करने की बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेश के पालन में यह पूरी कार्रवाई की गई है। दरअलस आदेश के बाद विदेशी मदिरा भंडारगृह सिवनी में अनावश्यक रूप से संग्रहित, अविक्रित और अमानक विदेशी मदिरा का नष्टीकरण आबकारी अधिकारी की मौजूदगी में करवाया गया है। सिवनी विदेशी मदिरा भंडारगृह में स्प्रिंट की 2170 पेटियां एवं बीयर की 4042 पेटियाँ इस तरह कुल 6212 पेटियाँ पर बुलडोजर चलाया गया और नष्ट करने की कार्रवाई की गई। नष्ट की गई शराब की अनुमानित कीमत 61 लाख रुपये बताई जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus