रायपुर। राज्य शासन ने भारतीय वन सेवा के आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है. यह आदेश वन विभाग के अवर सचिव आरके वचलानी ने जारी किया है. आदेश के अनुसार, एमटी नंदी को सचिव सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता सरंभण मंडल से एपीसीसीएफ प्रशासन राजपत्रित/समन्वय अरण्य भवन भेजा गया है.
वहीं 1989 बैच के IFS तपेश झा को APCCF विकास/योजना अरण्य भवन से सदस्य सचिव छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता संरक्षण मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. 1994 बैच के अरुण कुमार एपीसीसीएफ प्रशासन राजपत्रित एवं समन्वय अरण्य भवन से एपसीसीएफ विकास एवं योजना अरण्य भवन ट्रांसफर किया गया है.
देखिये सूची-