रायपुर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज रायपुर में एक अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान इन कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पार्षद और विधायकों को विरोध स्वरूप फलों की टोकरी और बादाम भेंट की. जिससें बादाम खाकर इन जनप्रतिनिधियों की याददाश्त तेज हो सकें. कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन इंदिरा गांधी वार्ड 20 के पूर्व कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी एवं युवा नेता इंजीनियर अमित कुमार यदु के नेतृत्व में किया गया.
इस दौरान यदु ने आरोप लगाया है कि पिछले 15 सालों से क्षेत्र में भाजपा के पार्षद और विधायक है. इसके वावजूद अब तक यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है. यह वार्ड आज भी विकास की राह जोह रहा है. वार्ड के नागरिकों को कई मूलभूत सुविधाओं के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन से लगा हुआ वार्ड होने के बाद भी, अब तक इस वार्ड का विकास नहीं हो सका है.
यदु का कहना है कि भाजपा के लोग और उनके नेता स्वच्छ भारत के नाम पर वाह वाही लूटने से भी नहीं चूकते है, लेकिन वे नेता अपने लुभावने वादे को ही भूल गये है, जो उन्होंने वार्ड की जनता को किये थे. यही कारण है कि आज उन जनप्रतिनिधियों को उनके वादों को याद दिलाने के लिए कांग्रेस की ओर से बादाम भेंट किया है, जिससें उनकी याददाश्त तेज हो सकें.