विकास कुमार/सहरसा: खबर सहरसा से है, जहां स्टेडियम परिसर में चल रहे होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान पेड़ पर चढ़कर एक युवक को महिला अभ्यर्थियों का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. दरअसल, स्टेडियम परिसर में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के लिए महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा था. इस दौरान एक युवक पेड़ पर चढ़कर अपने मोबाइल फोन से बहाली प्रक्रिया का वीडियो बना रहा था. इस दौरान पुलिस की नजर युवक पर पड़ी, तो पुलिस के जवानों ने युवक को घेर लिया और फिर कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह पेड़ पर चढ़कर युवक को नीचे उतारा.
जमकर की पिटाई
युवक का आरोप है कि पुलिस के जवानों पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर मोबाइल फोन से सारा वीडियो डिलीट कर दिया. इधर इस घटना के बाद होमगार्ड अभ्यर्थियों के परिजन स्टेडियम परिसर के बाहर गोलबंद हो गए. हालांकि पुलिस ने तुरंत ही सभी लोगों को वहां से हटा दिया. इस सम्बंध पीड़ित युवक का कहना है उसकी बहन भी होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में शामिल हुई थी, जिसका की आज फिजिकल टेस्ट था और वो स्टेडियम के समीप पेड़ पर चढ़कर वीडियो बना रहा था. जिसपर पुलिस के जवानों ने उसे पेड़ से उतार कर पकड़ लिया और फिर जमकर पिटाई कर दिया.
वीडियो बना रहा था युवक
वहीं, इस मामले में होमगार्ड के कमांडेंट संदीप कुमार ने बताया कि आज होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के लिए महिलाओं का फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा था. इस दौरान युवक पेड़ पर चढ़कर वीडियो बना रहा था, जिसके बाद उसे पुलिस बलों द्वारा पेड़ से उतारा गया. पूछताछ के दौरान पता चला है कि युवक निजी कोचिंग चलाता है और होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में शामिल अपने ही स्टूडेंट का वीडियो बना रहा था. जिसे हल्का बल प्रयोग कर बाहर निकाल दिया गया. युवक द्वारा मारपीट का गलत आरोप लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़े- Bihar News: पीएम मोदी कल आएंगे बिहार, 28 दिन में दूसरा दौरा, कई परियोजनाओं का देंगे तोहफा
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें