दतिया. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. चुनाव से पहले राजनैतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दतिया जिले के सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र और श्योपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरु को याद करते हुए कहा आज काफी महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज ‘पंडित जवाहर लाल नेहरु’ जी का जन्मदिन है. वह देश की आजादी के लिए लड़े और प्रथम प्रधानमंत्री बने.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नेहरू जी मामूली व्यक्ति नहीं थे. देश-विदेश में उनका मान-सम्मान था. उन्होंने इस देश में लोकतंत्र की बुनियाद डाली. स दिन को हम सभी को याद रखना है. आजादी के पहले अंग्रेजों ने वोट का अधिकार चंद लोगों को दिया था. देश के किसानों, महिलाओं, गरीबों और दलितों को वोटिंग का अधिकार नहीं था. लेकिन पंडित नेहरू, बाबसाहेब अंबेडकर जी और कांग्रेस पार्टी ने संविधान बनाकर सभी को समान अधिकार के साथ वोट का अधिकार दिया.
खड़गे ने कहा कि PM मोदी पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? कांग्रेस पार्टी अगर संविधान नहीं बनाती तो न मोदी प्रधानमंत्री बनते और न ही अमित शाह गृह मंत्री. लेकिन आज ये लोग देश के संविधान को खत्म करने पर तुले हुए हैं. मोदी जी ने आज तक सिर्फ अपने मन की बात की. लोगों की दिल की बात कभी नहीं की. जब वोट मांगना होता है तो कहते हैं कि- मैं गरीब का बेटा हूं. लेकिन असल गरीबी तो मध्य प्रदेश में हैं, जहां महिलाएं अपने बच्चे को पौष्टिक आहार तक नहीं दे पाती हैं. यहां पर पहले BJP के लोग आदिवासी पर पेशाब करते हैं, फिर उसके पैर धुलते हैं, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि PM मोदी अग्निवीर योजना लाए. सिर्फ 4 साल के लिए युवा सेना में आएगा. लेकिन उसे न पेंशन मिलेगी, न प्रमोशन मिलेगा, नौकरी भी परमानेंट नहीं होगी. इस योजना से किसी को फायदा नहीं होगा. देश में 30 लाख सरकारी नौकरी खाली हैं. लेकिन चंद पदों पर भर्ती करते हैं और BJP-RSS के करीबी लोगों को मंच पर खड़ा करके नियुक्ति पत्र देकर दिखावा करते हैं. उन्होंने कहा- मोदी जी, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि खूब कोशिश करो हमें मिट्टी में दबाने की. हम बीज हैं, आदत है हमारी बार-बार उग आने की.
राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा में चले, लाखों लोगों से मिले और सबका दुख समझा, गले मिले. यहां शिवराज सिंह चौहान माताओं से मिलने पर ख़ुद ही रोने लगते हैं. अरे भई! उनकी समस्या और दुख को भी तो सुनो. कांग्रेस ने हमेशा समस्या सुनीं और जनता को समाधान के रूप में मजदूरों को मनरेगा में काम दिया. फूड सिक्योरिटी एक्ट, बच्चों के लिए फ्री शिक्षा की नीति लाए.
खड़गे ने कहा कि बीजेपी वाले कांग्रेस को सबसे ज्यादा गालियां देते हैं. आजादी की कीमत इन्हें क्या मालूम. जब इनके घर से कोई लड़कर मरता तब इन्हें आजादी की कीमत मालूम होता. अगर आपके घर के लोग जेल जाते, जेल में अगर आटा पीसते, पीने का पानी नहीं मिलता तो बीजेपी और RSS के लोग तुमने कुछ नहीं किया. फोकट में बैठकर खा रहे हो. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मेहनत करे मुर्गी साहब, अंडा खाए फकीर साहब.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus