लंदन. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर आ रही है कि शराब व्यवसायी विजय माल्या सोमवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में उपस्थित रहे. इस दौरान माल्या का पक्ष रखते हुए तर्क दिया कि भारत में माल्या की जान को खतरा है. जिसके बाद अब अभियोजन पक्ष भारत सरकार द्वारा माल्या की सुरक्षा उपायों की रूपरेखा तैयार कर रहा है.

गौरतलब है कि शराब व्यवसायी विजय माल्या के ऊपर कई बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने का आरोप है. माल्या के ऊपर 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बैंकों की देनदारी है. इसके अलावा भी माल्या पर कई अन्य वित्तीय आरोप भी है. जिसके बाद से माल्या भारत छोड़कर लंदन में निवास कर रहे थे.

इसी बीच भारत से भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को बीते 18 अप्रैल को लंदन में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन कुछ ही घंटों बाद एक स्थानीय अदालत से उन्हें जमानत दे दी थी.

वही मनी लांड्रिंग के दूसरे मामले में भी माल्या को गिरफ्तार किया गया था. इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज कराया है. ब्रिटेन की क्राउन प्रोसक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने 3 अक्टूबर को यह जानकारी दी थी. इसके तुरंत बाद माल्या को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया. विवादों में घिरे 61 वर्षीय व्यवसायी प्रत्यर्पण वारंट मामले में पहले से जमानत पर हैं. माल्या को चार दिसंबर को अपने मुकदमे की सुनवाई के लिए अदालत में उपस्थित होना है.

हांलाकि माल्या ने पूर्व में ही मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि ‘उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया. उन्हें फंसाया जा रहा है.