राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में एक नए बंगला विवाद की एंट्री हो गई है। उमंग सिंघार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बंगला मांगा है।  इसके बाद बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि उन्हें कमलनाथ का बंगला मांगना चाहिए था। बीजेपी नेता ने कहा कि वैसे तो बंगला आबंटन तय प्रक्रियाओं से होता है। लेकिन उमंग सिंघार को बंगला ही मांगना है तो कमलनाथ का मांगना चाहिए। उमंग सिंघार का मन बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित हो रहा है। 

उमंग ने मांगा मामा का घर: सीएम मोहन यादव से की शिवराज सिंह के बंगले की मांग, कहा- बुआ से जुड़ी हैं यादें

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से मांगा था मामा का घर

मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने सीएम से मांग करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान को अलॉट किया हुआ बंगला B-9 उन्हें दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस घर से उनकी पुरानी यादें जुड़ी हुई है। 

उन्होंने कहा कि बंगला म.प्र. के आदिवासी वर्ग की महान नेता एवं प्रदेश की पहली महिला उपमुख्यमंत्री स्व.जमुना देवी को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वर्षों आवंटित रहा। वे आदिवासी समुदाय की नेता होने के साथ-साथ मेरी बुआ भी थी और बचपन से ही इस बी-9, 74 शासकीय आवास में मैंने उनको दिन-रात प्रदेश के सर्वहारा वर्ग की सेवा में प्राणप्रण से जुटे देखा है भावनात्मक रूप से मेरा इस शासकीय आवास से लगाव भी है। अतः आपसे अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझे उक्त शासकीय आवास आवंटित कर अनुग्रहित करने का कष्ट करें।

जनपद CEO की हार्ट अटैक से मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

शिवराज सिंह ने दिया था “मामा का घर” नाम

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस खाली करने के बाद नए बंगले बी-9, 74 में शिफ्ट हुए थे। उन्होंने इस घर का नाम “मामा का घर” रखा था। . उन्होंने यह नाम रखने की वजह भी बताई थी। उन्होंने कहा था, ‘पूरा मध्य प्रदेश मेरा परिवार है। और परिवार के रिश्ते पदों से नहीं जुड़ते हैं, ये दिल से और आत्मा से जुड़ते हैं। ये रिश्ते पदों के साथ समाप्त भी नहीं होते हैं। मेरा भांजे-भांजियों से प्यार का रिश्ता है। ये प्यार और विश्वास की डोर कभी नहीं टूटेगी।’ मामा का घर वाले सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा, ‘देखिए… मैं तो जहां रहूंगा वो मामा का ही घर है। प्यार का घर…’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H