सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज मामा का बुलडोजर लगातार चल रहा है। सीएम शिवराज द्वारा प्रदेश के गुंडा-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद प्रशासन एक्शन मोड पर है। रोज कहीं न कहीं किसी गुंडा-बदमाश के सरकारी कब्जे पर बुलडोजर चल रहे है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के निंबाहेड़ा में पकड़े गए रतलाम के तीन आतंकी अल्तमश सैफुल्लाह जुबेर के बाद कल रतलाम पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। पुलिस के द्वारा सुफ़्फ़ा सरगना असजद के मकान समेत नौ जगह पुलिस ने दबिश दी। निंबाहेड़ा में पकड़े गए तीन आतंकियों के अन्य साथियों की रतलाम में खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने अब तक करीब 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपियों के फोन काल डिटेल की भी जांच की जा रही है।

पुलिस ने आमीन मोबाइल एवं आमीन फावड़ा नामक युवक का कंप्यूटर भी जप्त किया है। इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस के अमले ने देशद्रोह के मामले गिरफ्तार आरोपी इमरान खान के मोहन नगर स्थित मकान व अमीन मोबाइल के विक्रम नगर के मकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर किया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर को दहलाने के लिए रतलाम से 12 किलो आरडीएक्स लेकर अल्तमस सैफुल्ला और जुबेर एक बोलेरो कार से निकले थे, जिन्हें निंबाहेड़ा पुलिस के द्वारा पकड़ा गया था। जिस गाड़ी को पकड़ा गया है वह भी रतलाम के डोसी गांव के इमरान नामक व्यक्ति की है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। यह सभी आतंकी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की फिराक में थे। इस ब्लास्ट की योजना इन्होंने रतलाम में ही बनाई थी और यहीं से आरडीएक्स लेकर निकले थे। जानकारी अभिषेक तिवारी एसपी रतलाम ने दी।

अब पुलिस इन सभी संदिग्धों से पता कर रही है कि इतने भारी मात्रा में आरडीएक्स रतलाम में कैसे आया और कहीं इनके द्वारा रतलाम में और जगह पर तो विस्फोटक जमा नहीं रखा है। पकड़े गए आतंकी 2014 तथा 17 में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं की हत्या में भी संलिप्त रहे हैं जिसके पश्चात रतलाम को 13 दिन कर्फ्यू झेलना पड़ा था। एटीएस के द्वारा भोपाल में पकड़े गए आतंकियों के पश्चात पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया था। उसके पश्चात भी यह लोग बेखौफ होकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे जो कि पुलिस और एटीएस मिलकर जांच कर रही है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में यहां आरडीएक्स कहां से लाए इसके अलावा इनके पास से टाइमर एवं बम बनाने की सामग्री आदि भी जप्त हुई है। जानकारी कुमार पुरषोत्तम कलेक्टर रतलाम ने दी।

 प्रीत शर्मा,मंदसौर। जिला प्रशासन द्वारा जले के गुंडा-बदमाश के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में माफिया और तस्करों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। आज फिर एनडीपीएस के अपराधी के अवैध मकान पर बलपूर्वक बुल्डोजर चलाया गया।

जानकारी के अनुसार मंदसौर के बेलारी गांव में प्रशासन ने तोड़ा तस्कर रुस्तम खान का मकान। करीब 10 करोड़ की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाकर रह रहा था। कुछ शासकीय भूमि पर तस्कर रुस्तम एनआर की हुई थी अवैध खेती। कार्यवाही के दौरान मौके पर प्रशासनिक अमला और भारी पुलिस बल मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus