दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया। जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुमसी में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति को केरोसिन डालकर 15 जून को जिंदा जला दिया गया था। व्यक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए सागर में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया। भोपाल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। सूचना पर देवरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
MP NEWS: 6 पटवारी और 11 किसानों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुसमी निवासी हल्लेभाई कुर्मी का अपने भाई-भतीजों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते आरोपियों ने 15 जून की रात सो रहे हल्लेभाई पर हमला कर दिया। तलवार से वार किया। जिसके बाद केरोसिन डालकर आग लगा दी थी। हल्ले भाई को गंभीर अवस्था में देवरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रैफर किया। सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हल्लेभाई का इलाज चला। इसी दौरान तबीयत में सुधार नहीं आने पर परिवार के लोग इलाज कराने के लिए भोपाल ले गए। भोपाल में उपचार के दौरान सोमवार को हल्लेभाई की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने बालकराम कुर्मी, बिहारी कुर्मी और साहब कुर्मी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट: बंद कमरों में रंगरेलियां मनाते 6 युवक और 8 युवती गिरफ्तार
मौत से पहले बीएमसी में भर्ती हल्लेभाई कुर्मी ने बताया था कि वह 15 जून की रात अपने घर में पलंग पर सो रहा था। रात करीब 12 बजे बालकराम, बिहारी और साहब आए। बालकराम ने तलवार से हमला किया। खुद को बचाने के लिए मैं भागा तो बिहारी ने ज्वलंतशील पदार्थ ऊपर डाल दिया और किसी ने आग लगा दी। जैसे ही आग लगी तो मैंने कंबल ओढ़ा और भाग गया। चिल्लाने पर आसपास और परिवार के लोग आ गए। उन्होंने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक ने बताया था कि गांव में जमीन को लेकर भाई और भतीजों से विवाद चल रहा है। जमीन को लेकर ही उन्होंने हमला किया था।
घटना के 19 दिन बाद पुलिस ने लिए थे बयान
घटनाक्रम के बाद परिवार वाले मृतक हल्लेभाई को गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने घटनाक्रम की सूचना पुलिस को नहीं दी। इसके अलावा देवरी स्वास्थ्य केंद्र से भी घायल व घटना के संबंध में पुलिस को मेमो नहीं दिया गया। जिस कारण देवरी पुलिस को घटना की जानकारी नहीं मिली। इसी बीच घटनाक्रम सामने आया। जिसके बाद 5 जुलाई को देवरी पुलिस ने बीएमसी पहुंचकर हल्लेभाई के मरणासन्न बयान लिए थे।
प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही
एडिशनल एसपी ज्योति ठाकुर ने बताया मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक