नई दिल्ली। रोहिणी के पूठ कलां इलाके में गुरुवार दोपहर एक दुकान में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें शाम करीब 4.44 बजे घटना की सूचना मिली थी. शुरुआत में दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. बाद में फायर ब्रिगेड की 6 और गाड़ियों को वहां भेजा गया. दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में एक घंटे का समय लगा.

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं

दमकल अधिकारी ने कहा कि हमें एक जली हुई लाश मिली. आग उस इमारत की दुकान में लगी, जिसकी दो और मंजिलें हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया. आगे की जांच शुरू करने के लिए स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया है.

13 मई को मुंडका में लगी थी आग

मुंडका स्थित एक इमारत में लगी आग के एक महीना 10 दिन बाद 4 और शव की पहचान हो गई है. 13 मई को मुंडका इलाके में एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई थी. इसमें इमारत में काम करने वाले 27 कर्मचारियों की झुलसकर मौत हो गई थी, जबकि 27 लोग घायल हो गए थे. मौके से मिले शरीर के अवशेष के परिवार वालों से डीएनए प्रोफाइल का मिलान होने के बाद अब तक कुल 26 शव पहचान लिए गए हैं. अब सिर्फ एक शव का मिलान होना बाकी है.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात, कहा- ‘भारत के विकास को लेकर असाधारण है उनका विजन’

सोनी कुमारी, मोनिका, रंजू देवी और प्रवीण के शवों की हुई शिनाख्त

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि बुधवार को फोरेंसिक लैब से 4 लोगों की डीएनए प्रोफाइल की रिपोर्ट मिली थी. इसके आधार पर सोनी कुमारी, मोनिका, रंजू देवी और प्रवीण का डीएनए प्रोफाइल का मिलान उसके परिवार वालों के डीएनए प्रोफाइल से हो गया. गौरतलब है कि इस अग्रिनकांड में अपनी बड़ी बहन सहित 5 महिलाओं को क्रेन से नीचे उतरने का हौसला देने वाली मधु खुद को नहीं बचा सकी थी. जिंदगी से जूझती महिला कर्मी ने एक बार क्रेन से नीचे उतरने की कोशिश भी की, लेकिन चंद सेकेंड की देरी में क्रेन आगे निकल गई और मधु आग की लपटों के बीच फंस गई. 2011 में मधु की शादी हुई थी.

ये भी पढ़ें: मोहन गार्डन इलाके में मिला युवती का शव, शव पर गला घोंटने के निशान, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

बवाना में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग

दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. एक दिन पहले दिल्ली के बवाना इलाके में बुधवार सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें सुबह करीब 5.35 बजे घटना की सूचना मिली थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. एक दमकल के अधिकारी ने कहा कि चूंकि प्लास्टिक जल्दी आग पकड़ लेती है, इसलिए आग पर काबू पाने में समय लगा. पुलिस ने भी आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद की.