दिल्ली। सरकार ने चाइनीज एप्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए टिक टॉक समेत तमाम चाइनीज ऐप को बैन किया तो देशी एप्स को तैयार करने में युवा जुट गए। ऐसे ही एक होनहार ने टिक टॉक को टक्कर देनेवाला ऐप तैयार किया है।
प्रयागराज के एक नौजवान ने मशहूर सोशल मीडिया एप टिक टॉक का देशी संस्करण तैयार किया है। इस युवक ने कई स्वदेशी एप लांच कर धूम मचा दी है। इस युवा का टिकटॉक को टक्कर देता हुआ एप ‘टनाटन’ एप खूब धूम मचा रहा है। प्रयागराज के रहने वाले राहुल केसरवानी ने अपनी मेहनत और दमखम की बदौलत देशी एप टनाटन तैयार कर डाला। इस एप की सफलता का आलम यह है कि कोरोना काल में भी राहुल के ‘टनाटन’ एप को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
प्रयागराज जिले के बारा तहसील के निवासी राहुल के कारनामों की आज इंटरनेट की दुनिया पर खूब चर्चा हो रही है। अब राहुल की स्टार्टअप कंपनी में कई बड़ी कंपनियां निवेश करने जा रही हैं। लॉकडाउन के दौरान चीन से तनातनी के बीच जब सरकार ने टिकटॉक समेत तमाम चाइनीज ऐप बैन कर दिए। यहीं से राहुल को कुछ नया करने का आइडिया आया और उन्होंने फैसला लिया कि टिकटॉक का विकल्प तैयार करना है और इस तरह टनाटन एप बनाया।