नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन तीन लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं. बढ़ते मामलों के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. सरकार ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है. कोरोना से बचने के लिए हर जगह सैनिटाइजर लगाए गए हैं. पिछले साल की तरह इस बार भी सैनिटाइजर चोरी के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस बार एक ATM में से शख्स ने सैनिटाइजर चोरी कर लिया. सीसीटीवी कैमरे में यह सब रिकॉर्ड हो गया. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को शेयर किया है.

सैनिटाइजर उड़ा ले गया शख्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एटीएम में दाखिल होता है. वो ATM कार्ड निकालकर ATM में डालता है और फिर वापिस निकाल लेता है. तभी उसकी नजर सैनिटाइजर पर पड़ती है. वो हाथ में थोड़ा सैनिटाइजर निकालता है. फिर वो बोतल निकाल लेता है और बैग में डालकर भाग निकलता है.

 ATM में पैसे निकालने आया था शख्स

आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये क्लेप्टोमैनियाक है. देश मे लाखों ATM हैं. इन मूर्खों से सैनिटाइजर बचाने के लिए हर ATM में 200-300रु का पिंजड़ा लगाना पड़े तो सैकड़ों करोड़ रु इसी में लगेंगे. आपके मर्यादित आचरण से ये पैसे बचते और आपकी भलाई में ही लगते…खैर…’

देखें Video-

इस वीडियो को 30 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 30 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग शख्स की खूब आलोचना कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं.

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें