Mandir Me Ghanti Bajane Ke Fayde : हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. ऐसे में पूजा के दौरान घंटी भी आवश्यक रूप से बजाई जाती है. मंदिर के मुख्य द्वार पर घंटी लगाई जाती है तो वहीं, घर के मंदिर में छोटी घंटी का इस्तेमाल किया जाता है.

घंटी की आवाज सुनने में जितनी अच्छी लगती है, इसका धार्मिक महत्व भी उतना ही है. ऐसे में आइए जानते हैं पूजा के दौरान घंटी का क्या महत्व होता है.

इसलिए बजाई जाती है घंटी

मंदिर में प्रवेश करते समय घंटी बजाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार (Mandir Me Ghanti Bajane Ke Fayde) मंदिर में प्रवेश करते समय घंटी बजाने से देवी-देवताओं में चेतना जागृत होती है और उनका आकर्षण अपने भक्तों की ओर बढ़ता है. इसके साथ ही घंटी की आवाज वातावरण में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और इससे आसपास मौजूद नकारात्मकता का नाश होता है. जिससे वातावरण शुद्ध और शांतिमय बना रहता है. साथ ही घंटी की ध्वनि बहुत कर्णप्रिय भी होती है.

शरीर को मिलते हैं ये लाभ

घंटी बजाने का न केवल धार्मिक महत्व है, बल्कि यह शारीरिक दृष्टि से भी लाभकारी सिद्ध होती है. घंटी बजाने से उत्पन्न होने वाली ध्वनि व्यक्ति के शरीर के सात चक्रों को सक्रिय कर देती है. साथ ही घंटी की आवाज से मस्तिष्क को भी शांति का अनुभव होता है. साथ ही यह ध्वनि शरीर के अंदर सभी नकारात्मक विचारों और बुराइयों को दूर करने का काम करती है.

घंटी बजाने के नियम

घंटी बजाते समय इस बात का ध्यान रखें कि घंटी को कभी भी जोर से कभी नहीं बजाना चाहिए. इसके साथ ही लगातार भी घंटी नहीं बजानी चाहिए. केवल 2-3 बार ही घंटी बजाएं. आपने कई लोगों को मंदिर से बाहर आते समय भी घंटी बजाते देखा होगा. लेकिन ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं माना गया.