प्रीत शर्मा, मंदसौर। मंदसौर के पूर्व नपा अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार हत्याकांड (Prahlad Bandhwar murder case) में मंदसौर जिला कोर्ट (Mandsaur District Court) ने फैसला सुना दिया है। जिला एवं सत्र न्यायालय ने मामले में सुनवाई करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी और पूर्व भाजपा कार्यकर्ता मनीष बैरागी (BJP leader Manish Bairagi) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं एक अन्य आरोपी अजय जाट को बरी कर दिया है। दरअसल भाजपा नेता मनीष बैरागी ने जमीन के विवाद में 17 जनवरी 2019 को तत्कालीन नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी।

प्रेमी जोड़े ने चुनी मौत: ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, आपस में थे रिश्तेदार

दरअसल 7 जानकारी 2019 को बंधवार (56) परिचित के घर आयोजित शादी-समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान वे मित्र नई आबादी निवासी लोकेंद्र कुमावत की दुकान पर रुके। उन्होंने लोकेंद्र के नौकर को लिफाफा और 500 रुपए खुल्ले कराने भेजा। बंधवार दुकान के बाहर ही खड़े रहकर नौकर का इंतजार कर रहे थे। तभी बुलेट (सीआईयू 1834) पर सवार होकर एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा। उसने नपाध्यक्ष की कनपटी पर बहुत ही करीब से नाइन एमएम पिस्टल से गोलियां दागी और बुलेट छोड़कर वहां से भाग गया। इसी दौरान वहां नयापुरा जैन मंदिर के पास निवासी दिनेश लोढ़ा पहुंचे। उन्होंने नपाध्यक्ष को पहचाना और ऑटो से उनको मंदसौर जिला अस्पताल पहुंचाया था, जहां मौत हो गई थी। जांच में पूर्व भाजपा कार्यकर्ता मनीष बैरागी का नाम सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।

भारत रत्न अटल बिहारी को भूली BJP: पुण्यतिथि पर पैतृक निवास नहीं पहुंचे भाजपा नेता, भजीती बोलीं- नेताओं को शर्म आनी चाहिए

आरोपी 5 लाख रुपए का भर रहा था ब्याज, इससे था नाराज 

पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे कारण जमीन विवाद और रुपयों का लेन-देन था। बंधवार के चुनाव में मनीष बैरागी ने 5 लाख रुपए ब्याज पर लेकर खर्च किए थे। इसके बाद जब बंधवार चुनाव जीत गए तो मनीष ने उनसे रुपए वापस मांगे। इस पर नपाध्यक्ष ने पहले तो कुछ दिन में रुपए देने की बात कही लेकिन बाद में रुपए नहीं दिए। तभी से मनीष 5 लाख रुपए का ब्याज दे रहा था। इसके बाद नपाध्यक्ष ने एक बार रुपए मांगने पर उसकी गुमटियां हटवाने की भी धमकी दीं। इसी बात से मनीष नाराज चल रहा था। गुरुवार को भी वह रुपए मांगने नपाध्यक्ष के पास पहुंचा। यहां विवाद हुआ और उसने फायर कर दिया।

MP की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीरः सांप के डसने से युवक की हुई मौत, पीएम करवाने खाट पर लेकर एम्बुलेंस तक ले गए परिजन, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus