Mansoon Me Kide Se Kaise Bache : बरसात के मौसम में सबसे अधिक कीड़े मकोड़े परेशान करते हैं. घरों में आ जाने के बाद इन्हें निकालना मुश्किल हो जाता है. बरसात के दिनों में कई बार शाम के टाइम खाना खाते समय भोजन के अंदर गिर जाते हैं.

ऐसे में अगर आप भी बरसात के मौसम में घर में लगने वाले कीड़े-मकोड़े से कुछ अधिक ही परेशान रहती हैं, तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर इस परेशानी को आसानी से दूर कर सकती हैं.

कपूर का इस्तेमाल करें (Mansoon Me Kide Se Kaise Bache)

इसके इस्तेमाल से चंद मिनटों में घर से छोटे से लेकर बड़े कीड़े भाग खड़े होंगे. इसके लिए आप एक से दो कपूर जलाकर घर के किसी हिस्से में रख लीजिए. इसके अलावा आप इसके तेल में रूई भिगोकर दीवार या लाइट जलने वाली जगह के करीब रख दीजिए. इसकी तेज महक के कारण कीड़े-मकोड़े चले जाते हैं और घर सुगंधित भी रहता है. कपूर की मदद से कॉकरोच भी आप भगा सकती हैं.

लेमन ग्रास से दूर भगाएं कीड़े कीड़े

कई कामों के लिए लेमन ग्रास को दवा के रूप में निर्माण किया जा जाता है. ऐसे में बाजार से अच्छा है कि घर पर इसके रस को निकालकर मच्छर से लेकर किट- पतंगों को भगाने के लिए इस्तेमाल किया जाए. होम गार्डेन को कैटरपिलर से बचाने के उपाय, इसके लिए आप एक कप लेमन ग्रास के साथ एक चम्मच सिरका को मिक्सर में डालकर पेस्ट बना लीजिए और पेस्ट को घर के कोने में जगह- जगह रख दीजिए. इसकी तेज खुशबु के कारण कीड़े मकोड़े घर में कभी प्रवेश नहीं करेंगे.

लैवेंडर ऑयल का करें उपयोग

तेज सुगंध के कारण घर में कीड़े मकोड़े कभी भी प्रवेश नहीं करते हैं. ऐसे में घर के दरवाजे से लेकर खिड़की आदि हिस्सों में लैवेंडर तेल से भीगी रूई को रखकर छोड़ दीजिए. इसी तेज महक के कारण घर के आसपास कीड़े मकोड़े भटकने का काम भी नहीं करेंगे. लैवेंडर ऑयल की जगह गुलाब के तेल या फिर नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

तुलसी के रस का करें इस्तेमाल

आपने घर में तुलसी का पौधा लगा रखा है तो फिर कीड़े-मकोड़े को भागने के लिए किसी तेल या फिर किसी कीमती लिक्विड की जरूरत नहीं है. आप तुलसी के पत्ते से तैयार रस की मदद से कुछ ही मिनटों में आसानी से कीड़े को हमेशा के लिए दूर भगा सकती हैं. इसके लिए लाइट के आसपास की जगहों पर तुलसी रस से भीगी रूई को रखकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए. इसके अलावा आप पिपरमिंट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.