ललित सिंह, राजनांदगांव. खैरागढ़ के चुनावी रण में मतदाताओं से पहले राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को साधने में लगी हुई हैं. इसके लिए खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक का दौर जारी है और आला नेता कार्यकर्ताओं को पूरी तरह चार्ज कर रहे हैं.

दरअसल, राजनीतिक पार्टियों के लिए कार्यकर्ता ही उनकी फौज है, जो जमीनी स्तर पर अपने लक्ष्य को भेदने के लिए कार्य करते हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं को खैरागढ़ के चुनावी रण में चार्ज करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल जुटे हुए हैं. कार्यकर्ता सम्मेलनों के माध्यम से मतदाताओं से पहले राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं को साधने में लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- पेशी में पहुंचे भगवान शिव, नहीं हुई सुनवाई, मिली अगली तारीख, इस मामले में भगवान सहित ग्रामीणों को मिला था नोटिस…

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी सभी अपने-अपने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए चुनावी मंत्र भी दे रहे हैं. दिन भर बैठकों का दौर जारी है. वहीं देर रात तक भी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं को सम्मेलनों के माध्यम से बताया जा रहा है कि किस तरह से बूथ स्तर पर जाकर एक-एक मतदाताओं को अपने पार्टी के पक्ष में किए जाने का कार्य कैसे करना है. कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी रण में लाव लश्कर के साथ उतारने के लिए चार्ज कर रही है, तो वही भारतीय जनता पार्टी मैराथन बैठकों के जरिए बूथ मंडल और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में जुटी हुई है. कांग्रेस और भाजपा के आला नेताओं का कहना है कि कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश है. कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने कहा कि खैरागढ़ का यह चुनावी रण हम ही जीतेंगे.

इसे भी पढ़ें- दलालों के लुभावने ऑफर और पलायन : मनरेगा में काम लेकिन भुगतान में देरी, 28 परिवार के 49 मजदूर 17 बच्चों के साथ किया पलायन …

वर्ष 2018 के खैरागढ़ विधानसभा आम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों को शिकस्त मिली थी और जनता कांग्रेस के प्रत्याशी देवव्रत सिंह इस सीट पर विजयी हुए थे. जनता कांग्रेस के सामने दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कोमल जंघेल महज 870 वोट से शिकस्त मिली थी, लेकिन यहां कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के मद्देनजर अब भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही इस चुनावी रण में मजबूती के साथ उतरने के लिए अपने सिपाहियों के कंधों को पहले मजबूत करने में लगे हुए हैं, यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों में कार्यकर्ता सम्मेलनों और बैठकों का दौर जारी है, जिसमें आला नेता कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ जमीनी स्तर पर उन्हें मजबूती से काम करने के लिए गुर सिखा रहे हैं. ताकि पूरी ऊर्जा के साथ यह कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच जाकर अपने पार्टी के पक्ष में मतदाताओं से वोट देने की अपील कर सकें.