नए साल में जहां कुछ कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी की, वहीं दूसरी ओर कुछ कंपनियां अपनी कारों पर फरवरी महीने में भी बेहतरीन डिस्काउंट और बेनिफिट्स ऑफर कर रही हैं. इनमें टाटा से लेकर मारुति की गाड़ियां शामिल हैं. आइए जानते हैं किस कंपनी में क्या ऑफर्स हैं ?

मारुति (Maruti)

मारुति अपने एरीना मॉडल्स (Arena Models) पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है. फरवरी में कंपनी अपने 2022 और 2023 दोनों मॉडल्स पर अच्छी-खासी छूट दे रही है. इस महीने सबसे ज्यादा फायदे एस-प्रेसो, Alto K10, wagon R और Swift (2022 मॉडल्स) के साथ मिल रहे हैं. जबकि Brezza और Ertiga पर कोई छूट नहीं मिल रही है. फरवरी में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी शानदार ऑफर लाई है. कंपनी मारुति सियाज और इग्निस पर बढ़िया छूट दे रही है. इस महीने मारुति की नई कार खरीदने पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. आगे देखें कि इस ऑफर का फायदा कैसे उठाया जा सकता है.

टाटा (TATA)

वहीं टाटा की ओर से अपनी कारों पर बेनिफिट्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. हैरियर और सफारी पर कंपनी की ओर से अधिकतम 35 हजार रुपये, अल्ट्रोज (Altroz) पर 25 हजार रुपये, टियागो (Tiago) पर 20 हजार रुपये और टिगोर (Tigor) पर 20 से 25 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट और बेनिफिट्स मिल रहे हैं.

महिंद्रा (Mahindra)

महिंद्रा बोलेरो 7 सीटर SUV है जिसे भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में खासा पसंद किया जाता है. फरवरी में इस एसयूवी को खरीदने पर कंपनी 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. महिंद्रा बोलेरो नियो को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिस पर फरवरी महीने में 59 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. एक्सयूवी 300 मिड रेंज में आने वाली एसयूवी है जिसे फरवरी में खरीदने पर ग्राहक को 36,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. महिंद्रा मराजो एक प्रीमियम एमपीवी है जिसपर फरवरी 2023 में 37 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ह्यूंडई (Hyundai)

ह्यूंडई की ऑरा पर कंपनी की ओर से अधिकतम 33 हजार रुपये, आई-20 पर 20 हजार रुपये, ग्रैंड आई-10 नियोस पर 13 हजार रुपये का डिस्काउंट और बेनिफिट्स मिल रहे हैं. कंपनी की बाकी कारों पर किसी तरह का डिस्काउंट ऑफर नहीं किया जा रहा.

रेनॉल्ट (Renault)

रेनो क्विड पर कंपनी फरवरी में 52 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट और बेनिफिट्स दे रही है. इसके अलावा ट्राइबर पर 62 हजार रुपये और काइगर पर भी इतने ही डिस्काउंट और बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.