कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश में प्रवक्ता नियुक्त करने के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया. इसके लिए बकायदा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर रोहन गुप्ता दिल्ली से प्रश्नपत्र लेकर आए थे.  लेकिन परीक्षा का पर्चा ही लीक हो गया, बंटने से पहले ही पेपर  सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. प्रवक्ता बनने की ख्वाहिश पाले लोगों को परीक्षा शुरू होने के पहले ही पेपर वॉट्सऐप भी कर दिया गया.

दो दिन पहले पार्टी में मौखिक तौर पर बताया गया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ मीटिंग है, अगर आप हिस्सा लेना चाहते हों तो रजिस्ट्रेशन करवा लें. रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को बुधवार शाम संदेश भेजा गया कि गुरुवार दोपहर ढाई बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचें। लोग मीटिंग के लिए पहुंचे तो उनसे कहा गया कि अगर वे पार्टी प्रवक्ता बनना चाहते हैं तो उन्हें एक प्रश्नपत्र हल करना होगा.
प्रश्नपत्र मिला तो प्रवक्ता बनने की ख्वाहिश रखने वालों के हाथ-पांव फूल गए. जबकि प्रश्नपत्र में बेहद सामान्य प्रश्न ही पूछे गए थे. लेकिन पढ़ाई लिखाई से दूर इन नेताओं ने उत्तर को लेकर परीक्षाकक्ष में हलचल मचा दी. देखा कि एक शख्स तेजी से सभी प्रश्नों के उत्तर लिख रहा है तो उसकी उत्तर पुस्तिका ही छीन ली गई. और कई लोग उसे देखकर नकल करने लगे.

ऐसे में देश के सबसे बड़े प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. गौरतलब है यहां कांग्रेस के नेता स्कूल-कॉलेज से लेकर भर्ती परीक्षाओं में कई बार धांधली के आरोप लगा चुके हैं. लेकिन अपनी पार्टी में ही प्रवक्ता परीक्षा में जो हाल इन्होंने किया है इससे पता चलता है कि ये राजनीति और परीक्षा को कितनी गंभीरता से लेते हैं.