शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान हुए थे। प्रदेश की 230 विधानसभा पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपना दम दिखाया और इसके बाद दोनों दलों की ओर से सरकार बनाने का दावा करना भी लगातार जारी है। अब मतगणना से पहले बीजेपी के इंटरनल वोटिंग सर्वे में कुछ वीआईपी सीटों के सर्वे सामने आए हैं जिसमें कुछ मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ रहा है। 

मतदान के बाद माननीयों की धार्मिक दौड़: बीजेपी नेताओं के मंदिर दर्शन पर कांग्रेस बोली- हार के डर से भगवान की शरण में, BJP का पलटवार- चश्मा बदलने की जरुरत

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार कड़ी टक्कर रहेगी। चुनावी महासंग्राम में बीजेपी ने वीआईपी सीटों को लेकर सर्वे का काम भी पूरा कर लिया है। इस दौरान कई ऐसे मंत्रियों के नाम सामने आए हैं जिनकी वोटिंग रिपोर्ट संकट में बताई जा रही है। इसमें सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर है। गुना जिले की बमोरी विधानसभा से प्रत्याशी सिसोदिया के विरोध के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। 

MP में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ मामले में सियासत तेज: कमलनाथ ने अधिकारियों को याद दिलाई ये बात, BJP ने कांग्रेस को बताया कंफ्यूज

इसके अलावा बृजेंद्र सिंह यादव और सुरेश धाकड़ की भी चुनावी रिपोर्ट चिंताजनक बताई गई है। हरदा सीट से कृषि मंत्री कमल पटेल के पक्ष में वोटिंग फीडबैक सही नहीं मिला है। यदि चुनावी प्रचार के दौरान विरोध की बात की जाए तो मंत्री मोहन यादव, गौरीशंकर बिसेन, रामकिशोर कावरे, प्रेम सिंह पटेल, ऊषा ठाकुर, रामखेलावन पटेल, अरविंद सिंह भदौरिया भी सूची में शामिल हैं। 

स्टार प्रचारकों की परफॉर्मेंस से तय होगी लोकसभा की राह: नेताओं की दमदारी का होगा आकलन, विधानसभा चुनाव में जनता को लुभाने में कितने हुए सफल

2018 के विधानसभा के चुनाव परिणामों में शिवराज कैबिनेट के 13 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था। मामले पर बीजेपी की इंटरनल रिपोर्ट पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस  मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज का दावा है कि इस बार के चुनाव में डबल इंजन की सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटा है। महंगाई से लेकर बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर जनता ने बीजेपी के खिलाफ वोटिंग की है। लिहाजा आगामी तीन दिसंबर में प्रदेश में बीजेपी के दिग्गजों की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। कांग्रेस ने यह भी कहा कि वोटिंग को लेकर कांग्रेस की इंटरनल रिपोर्ट में सत्ता की चाबी कमलनाथ के हाथों में होगी। 

इंदौर बावड़ी हादसे पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जिला प्रशासन से 4 सप्ताह में मांगा जवाब

उधर बीजेपी नेता दीपक विजयवर्गीय ने दावा किया कि बीजेपी के तमाम दिग्गज भारी बहुमत से जीत दर्ज कराएंगे। हालांकि इंटरनल रिपोर्ट पर कुछ भी कहने से भी कतराते नजर आए। अब मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह 3 दिसंबर को मालूम हो जाएगा। फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus