प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है, इसके साथ ही नक्सलियों अपनी सुगबुगहट तेज कर दिया है. शुक्रवार को बोड़ला ब्लाक के ग्राम आमानार में नक्सलियों ने पर्चा फेंक कर विधानसभा चुनाव का विरोध किया है. नक्सलियों के द्वारा फेंके गए पर्चें की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. माओवादी संगठन के जीआरबी डिवीजन कमेंटी के ओर से दहशत भरे पर्चे क्षेत्र में फेंका गया है.

नक्सलियों के द्वारा फेंके गए इस पर्चे में उल्लेख किया गया है कि सरकार गरीबों की खदान और जंगल पर कब्जा कर रही है. नोटबंदी, जीएसटी से लोगों को हानि पहुंची है. इसके साथ ही नक्सलियों ने क्षेत्र में प्रचार के लिए आने वाले भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को मार भगाने जैसी बातों का लिखा है. जिसके बाद क्षेत्र में भय का माहौल हो गया है.

प्रथम चरण चुनाव के दौरान हिंसक घटनाओं की साजिश 

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण मतदान के दिन नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए साजिश रचे थे. मगर प्रशासन के सजग रहने से नक्सली खौफ खाते रहे. वहीं नक्सलियों से निपटने के  लिए प्रशासन ने कड़ी तैयारी की है. बता दें कि प्रथम चरण चुनाव के दौरान नक्सलियों के द्वारा कई मतदान केंद्र में विस्फोटक सामग्री लगाने की भी खबर थी. जिसकों प्रशासन की सजगता के कारण घटना होने से बचा लिया गया.

चुनाव के समय दे सकते है बड़ी घटना को अंजाम

विधानसभा चुनाव का विरोध कर रहे माओवादी संगठन के सदस्यों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है. गौरतलब है कि प्रथम चरण चुनाव का मतदान संपन्न कराकर लौट रहे सेना के वाहनों को निशाने में ले लिया था. जिससे कई जवान घायल हो गए थे. वहीं सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे इन नक्सलियों के द्वारा मतदान केंद्र, सड़क मार्ग या फिर अन्य अपारिधक षड़यंत्र के माध्यम से क्षति पहुंचा सकते है.

मतदान केंद्र में सख्त निगरानी के बीच होगा मतदान

नक्सलियों के द्वारा क्षेत्र में आए दिन जारी करने वाले फरमान को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के द्वारा मतदान केंद्रों की सख्त सुरक्षा के इंतजाम किया गया है. मतदान केंद्र में सेना के जवानों के साथ मतदान केंद्र की वीडियों ग्राफी के द्वारा भी निगरानी की जाएगी. प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के बाद प्रथम चरण के चुनाव में मतदाताओं ने खुल कर बेखौफ मतदान किया.