प्रमोद निर्मल, मानपुर. प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान 12 नंवबर सोमवार को होना है. इससे पहले माओवादी संगठन के सदस्यों ने मतदान बहिष्कार करने का फरमान जारी कर दिया है. मामला राजनांदगांव जिले के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परदोनी स्थित प्राथमिक शाला का है. जहां माओवादियों ने बैनर-पोस्टर लगाने के साथ पर्चे भी फेंके है. वहीं मतदान केंद्र पर नक्सलियों की इस हरकत के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. नक्सली संगठन के लोगों ने ग्रामीणों को विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का फरमान जारी किया है. बता दें कि इस क्षेत्र में सोमवार को मतदान होना है. खबर लिखने तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा.

नेताओं को जनअदालत में खड़ा कर सवाल पूछने की चेतावनी 

माओवादी संगठन के सदस्यों के द्वारा जारी इस फरमान में नेताओं को जन अदालत में खड़ा कर सवालों का जबाव देने जैसी बातों का उल्लेख किया गया है. वही नक्सलियों ने लिखा है कि नेताओं के द्वारा क्षेत्र के साथ छलावा किया गया है. जिसके कारण नेताओं को जन अदालत में खड़ा होकर जबाव देना होगा. धमकी भरे इस फरमान में माओवादियों ने लिखा है कि जो को भी मतदान करेंगा उसे जन अदालत के माध्यम से सजा दी जाएगी.

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

मतदान का बहिष्कार करने के लिए नक्सलियों के द्वारा लगाए गए इस लाल फरमान से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है. साथ ही स्कूल की दीवारों पर लिखे फरमान को पढ़ कर लोगों का रुख बदल रहा है. गौरतलब है कि नक्सलियों के द्वारा आए दिन ओछी हरकते की जा रही है. वहीं प्रशासन के द्वारा मतदान की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है. मिली जानकारी के अनुसार शासकीय स्कूल में लगाए गए बैनर पोस्टर को रविवार 12 बजे तक नहीं हटाया गया. न ही स्कूल में सुरक्षा के जवान और मतदान कर्मी भी नहीं पहुंचे. स्कूल सहित गांव की सड़क में फेंके गए पोस्टर से ग्रामीणों के बीच चर्चा और दहशत का कारण बन गया है.

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

माओवादी संगठन के द्वारा लगातार दी रही धमकियों से सचेत प्रशासन के द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. साथ ही मतदान केंद्र पर लोगों को पहुंचकर मत करने की अपील की गई है. प्रशासन के द्वारा जवानों की निगरानी के अलावा मतदान केंद्र की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.