दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा पर हालात बेहद तनाव से भरे हैं। चीन जहां भारत से बातचीत के जरिए अब मामला सुलझाने की कोशिश में जुटा है वहीं भारत ने अब सख्त रुख अपनाया है।
चीन के साथ जारी तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के पास भारतीय नौसेना के सबसे खतरनाक मार्कोस कमांडो बल को तैनात कर दिया गया है। दरअसल, नौसेना के विशेष मरीन कमांडो बल को मार्कोस कहा जाता है। सीमा पर सेना ने पहले से ही भारतीय वायुसेना के गरुड़ और भारतीय सेना के पैरा स्पेशल फोर्स के कमांडो की तैनाती कर रखी है। सेना पैंगोंग झील के आसपास कड़ी सुरक्षा बरत रही है।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि मरीन कमांडो की तैनाती का मकसद, तीन सेवाओं के बीच तालमेल को बढ़ाना और बेहद ठंड के मौसम की स्थिति में नौसैनिक कमांडो को हालात से अवगत कराना है।मार्कोस को पैंगोंग झील क्षेत्र में तैनात किया गया है, जहां भारतीय और चीनी सेना इस साल अप्रैल-मई के बाद से संघर्ष की स्थिति में हैं। सेना जल्द ही नौसेना के कमांडो को झील में ऑपरेशन के लिए नई नावें देगा। फिलहाल कई दौर की वार्ता के बाद भी सीमा पर दोनों देशों के बीच गतिरोध अभी तक बना हुआ है।